November 12, 2024

45 समितियों का 74 हजार बोरा तेंदूपत्ता के लिए 50 करोड़ की बोली लगाई गई

0

कांकेर

पश्चिम भानुप्रतापपुर की 45 समितियों का 74 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता 50 करोड़ में तेंदूपत्ता तोडने से पहले ठेकेदारों ने बोली लगा दी है। औसतन प्रति बोरा इस साल 6781 रुपए की दर पर ठेकेदारों ने खरीदी के लिए बोली लगाई है। सबसे अधिक टूटा समिति का तेंदूपत्ता व्यापारियों को पसंद आया है। इस समिति का तेंदूपत्ता 8 हजार रुपए प्रति मानक दर से ठेकेदारों ने खरीदी के लिए बोली लगाई है। वहीं, 10 समितियों के तेंदूपत्ता खरीदी करने के लिए ठेकेदार अभी तक नहीं मिले हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमंडल में 55 वन समितियों के माध्यम से तेंदूपत्ता तोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में तेंदूपत्ता की बूटा कटाई के लिए अभी समितियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तेंदपत्ता बूटा कटाई और तोड़ाई से पहले पत्ता खरीदी के लिए अधिकांश फड़ों की ठेकेदारों ने बोली लगाई है। वैसे औसतन प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता इस वर्ष 6781 रुपए प्रति बोरा की दर तय हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *