September 29, 2024

अहमदाबाद टेस्ट के समाप्त होने से पहले टीम इंडिया पहुंची WTC फाइनल में

0

नई दिल्ली

टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया है। जैसे ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कीवी टीम ने जीता, वैसे ही टीम इंडिया WTC 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, क्योंकि अब श्रीलंका आखिरी मैच जीत भी जाती है तो भी उतना जीत प्रतिशत नहीं होगा, जितना फाइनल खेलने के लिए चाहिए।

बता दें कि 7 जून से लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल खेला जाएगा। इसमें भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी, जो पहले ही WTC फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही है। इंदौर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया थी, जिसकी मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम है।  . श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच खत्म हो गया है, जिसमें न्यूजीलैंड की 2 विकेट से जीत हुई है और इसी के साथ टीम इंडिया ने WTC 2023 फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है.

भारत का मुकाबला अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है. यह मैच 7 से 11 जून को लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा, इस मैच के लिए 12 जून को रिजर्व भी रखा गया है. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसे फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था.

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया
इंदौर टेस्ट में भारत को मिली हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के समीकरण को दिलचस्प बना दिया था और टीम इंडिया को फाइनल के टिकट के लिए कुछ इंतज़ार करना पड़ा. इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की हुई, लेकिन भारत की निर्भरता श्रीलंका-न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच पर टिक गई. श्रीलंका अभी न्यूजीलैंड में दो टेस्ट की सीरीज खेल रहा है, उसे फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को 2-0 से जीतना था, जो नहीं हो सका है.

क्राइस्टचर्च में हुए इस टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका ने 355 का बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बना दिए. यहां डिरेल मिचेल ने शानदार शतक जड़ा. लेकिन जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में पलटवार किया और 302 रन बना दिए, जिसमें एंजेलो मैथ्यूज़ का शतक शामिल रहा. ऐसे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का टारगेट दिया, आखिरी दिन यह लक्ष्य हासिल करना मुमकिन था लेकिन मुश्किल रहा. हालांकि, न्यूजीलैंड इस मैच को आखिरी ओवर तक ले गया और अंत में जीत हासिल कर ली.

कमाल की बात ये है कि भारत पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा था, जहां उसे न्यूजीलैंड ने हराया था. अब दूसरी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत पहुंचा है और इस बार न्यूजीलैंड की वजह से ही यह संभव हुआ है. अगर न्यूजीलैंड यह मैच हार जाता तो टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना मुश्किल था.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में टीम इंडिया
भारत ने इस चैम्पियनशिप में कुल 18 मैच खेले, इनमें 10 में जीत और 5 में हार मिली. जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे. टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया 19 मैच में 11 जीत के साथ नंबर-1 पर रही. हर टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 6-6 सीरीज़ खेलनी थीं, जिसमें 3 अपने घर में और 3 विदेश में थीं.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
–    इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही
–    न्यूजीलैंड को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 1-0 से हराया
–    साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हारे
–    श्रीलंका को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-0 से हराया
–    बांग्लादेश को 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया
–    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 4 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-1 से आगे हैं

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल-
–    ऑस्ट्रेलिया- 68.52 जीत प्रतिशत, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
–    भारत- 60.29 जीत प्रतिशत, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
–    साउथ अफ्रीका- 55.56 जीत प्रतिशत, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
–    श्रीलंका- 48.48 जीत प्रतिशत, 5 जीत, 5 बार, 1 ड्रॉ

कब और होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 का फाइनल?
टीमें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
तारीख- 7 से 11 जून, 2023
जगह- द ओवल, लंदन
रिजर्व डे- 12 जून

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *