September 29, 2024

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुई गड़बड़ियों की जांच के दिए आदेश

0

 भोपाल

 मध्यप्रदेश सरकार ने आज विधानसभा में कहा कि खरगोन जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के क्रियान्वयन के मामले में कथित अनियमितताओं की जांच करायी जाएगी।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ सदस्य विजयलक्ष्मी साधौ ने यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि योजना के क्रियान्वयन में अनियमितताएं हुयी हैं। इसका जवाब पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने दिया, लेकिन कांग्रेस के सदस्य इससे संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने पूरक सवालों की झड़ी लगा दी।

मंत्री के बचाव में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह भी आए। कुछ अन्य मंत्रियों ने भी मंत्री का साथ यह कहते हुए दिया कि सरकार की तरफ से जवाब देना मंत्रियों का संयुक्त उत्तरदायित्व है। इस प्रश्न को लेकर सदन में काफी देर तक सवाल जवाब हुए और अंतत: अध्यक्ष गिरीश गौतम के निर्देश पर संसदीय कार्य मंत्री मिश्रा ने कहा कि सदस्य की ओर से जो भी मामले उठाए गए हैं, इनकी जांच करायी जाएगी। जांच में सदस्य की बातों को भी शामिल किया जाएगा।

इसके बाद मामले का पटाक्षेप हो गया और प्रश्नकाल में अन्य प्रश्न लिए गए। इसके उपरांत शून्यकाल हुआ। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक शैलेंद्र जैन की ओर से समाचार जगत की कंपनी बीबीसी के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। बीबीसी की खबर विशेष के विरोध में यह प्रस्ताव लाया गया था।
इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ गयी। इसी क्रम में राज्यपाल के अभिभाषण पर पिछले दिनों पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत आज कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम ने की। प्रस्ताव पर सदन में दो दिनों तक पहले भी चर्चा हो चुकी है और आज भी यह क्रम जारी है।

विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ था। सत्र की बैठकें तीन मार्च तक चली थीं और होली के अवकाश के बाद आज से फिर सदन की बैठकें प्रारंभ हुयी हैं। बजट सत्र 27 मार्च तक प्रस्तावित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *