September 29, 2024

रंग पंचमी पर गूंजे फाग गीत, हुआ कविता पाठ

0

रायपुर

अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन चंद्राकर छात्रावास डंगनिया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं प्रभु श्री रामचंद्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सभी अतिथियों, कवियों को रंग गुलाल लगाकर एवं फूल माला से स्वागत सुश्री रजनी बाजपेई विभाषा मिश्रा व्याख्याता किरण चंद्राकर द्वारा किया गया।

तत्पश्चात फाग गीत डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, जागेश्वरी चंद्राकर, प्राण मानिकपुरी, एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन कवित्री उर्मिला देवी उर्मी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन केदार चंद्राकर अध्यक्ष, चंद्राकर समाज रायपुर एवंअनिल चंद्राकर युवा अध्यक्ष, सचिव श्रीमती किरण चंद्राकर, श्रीमती मीना चंद्राकर का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के जाने-माने कवि साहित्यकार गीतकार रामेश्वर शर्मा, मीर अली मीर, राजेश जैन राही, लोकनाथ साहू ललकार, उर्मिला देवी उर्मी, अनिल श्रीवास्तव जाहिद, उपेंद्र कश्यप, विजय मिश्रा अमित, डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, इंद्रदेव यदु, दिनेश साहू, भक्त भूषण चंद्रवंशी, गुरदीप टुटेजा, संजय देवांगन, धनराज साहू नूपुर साहू, बजरंग बंसल, डॉ. योगेंद्र चौबे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ खेमराज साहू बलजीत कौर द्वारा बहुत सुंदर कविता पाठ किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लीलाधर चंद्राकर, ललित बघेल, मोहन वल्यार्नी, आशीष शर्मा, मोहन,मनराखन, प्रशांन्त, पद्मिनी, पुनीता, कविता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *