September 29, 2024

समर्थन मूल्य 2150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कृषकों से होगा गेहूं का उपार्जन

0

गेहूं उपार्जन के आवश्‍यक तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

अनूपपुर
रबी विपणन मौसम 2023-24 के समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के आवष्यक तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कुन्जन सिंह राजपूत, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक, उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता तथा मार्कफेड वेयर हाऊस, सहकारिता तथा केन्द्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि रबी विपणन मौसम के लिए औसत अच्छी गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य 2150 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। कृषकों से गेहूं उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा एवं कृषक तौल पर्ची सायं 6 बजे तक जारी की जाएगी। निर्धारित दिवसों में ही उपार्जन कार्य किया जाएगा तथा जिन कृषकों की उपज की तौल अपरिहार्य कारणवश सोमवार से शुक्रवार के बीच निर्धारित दिवस को नही हो सकेगी उनकी तौल शनिवार को की जाएगी।

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने उपार्जन नीति तथा किसान कल्याण के लिए कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपार्जन के कार्य में आजीविका स्वसहायता समूहों को उपार्जन का कार्य प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में उपार्जन के लिए बारदानें, गुणवत्ता परीक्षण, उपार्जन केन्द्रों के मैपिंग, परिवहन, उपार्जन केन्द्रवार टीम का गठन, प्रशिक्षण, परिवहन, प्रबंधन, भण्डारण व्यवस्था तथा किसानों को भुगतान की वित्तीय व्यवस्था आदि के संबंध में समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *