September 30, 2024

लखनऊ में आयुर्वेदिक अस्पताल पर दबंगों का अवैध कब्जा, चल रहीं दुकानें, 10 पर मुकदमा

0

लखनऊ  

लखनऊ में बंथरा स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में दबंगों ने स्थायी निर्माण कराकर कब्जा जमा लिया। चिकित्सालय का संचालन काफी समय से बंद है। चिकित्सालय परिसर में अब दुकानें चल रही हैं। जिला पंचायत के राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर बंथरा पुलिस 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार राम के मुताबिक बंथरा के सिकंदरपुर इलाके में गाटा संख्या 544/ 2021 पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय बना है। जो कि जिला पंचायत द्वारा संचालित किया जा रहा था। बीते काफी समय से अस्पताल का संचालन बंद है। इस कारण अस्पताल परिसर की उचित देख रेख नहीं हो सकी। इस बीच शुभम गुप्ता, राकेश, सत्यनारायण जायसवाल, सुनील गुप्ता, कान्ति जायसवाल, शिवकुमार तिवारी, मोनू विश्वकर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, अनिल गुप्ता व आनंद गुप्ता ने अस्पताल परिसर में कब्जा जमा लिया। आरोपित चिकिसालय में दुकानें व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान चला रहे हैं। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई है। इंस्पेक्टर डॉ. आशीष कुमार मिश्रा के मुताबिक सोमवार को इस मामले में मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *