September 30, 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय, मौजूदा टीम से 2 नाम

0

 नई दिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज कल यानि 17 मार्च से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अगले दो मुकाबला 19 और 22 मार्च को क्रमश: विशाखापट्टनम व चेन्नई में होंगे। टेस्ट सीरीज में तो भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया ही, मगर अब बारी वनडे सीरीज में धमाल मचाने की है। आगामी वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। ऐसे में आज हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे।
 

सबसे पहले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों की करें तो इस सूची के टॉप पर हर बार की तरह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ही हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मुकाबलों में 44.59 की औसत के साथ 3077 रन बनाए हैं। वहीं मौजूदा टीम से टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में दो ही नाम है। यह नाम कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के हैं। रोहित ने कंगारुओं के खिलाफ 61.33 की औसत से 2208 रन बनाए हैं, वहीं कोहली के बल्ले से इस टीम के खिलाफ 54.81 की औसत से 2083 निकले हैं।
 
सचिन तेंदुलकर- 3077
रोहित शर्मा- 2208
विराट कोहली- 2083
एमएस धोनी- 1660
शिखर धवन- 1265

 
वहीं बात ऑस्ट्रेलियाई टॉप 5 खिलाड़ियों की करें तो भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 40.07 की औसत से 2164 रन बनाए थे। मौजूदा टीम में कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ वनडे में 1123 रन बनाए हैं और वह इस सूची के 6ठें पायदान पर हैं। टॉप 5 में एडम गिलक्रिस्ट (1622), एरोन फिंच (1460), मैथ्यू हेडन (1450) और डेविड बून (1212) हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *