September 30, 2024

आभा एवं आयुष्मान योजना एवं खसरा रुबेला के बारे में दी गई विशेष जानकारी

0

टीकमगढ़
मीजल्स रूवेला टीकाकरण तथा आयुष्मान योजना के संबंध में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे टीकमगढ़ कलेक्टर  सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर मीजल्स रूवेला टीकाकरण तथा आयुष्मान योजना के संबंध में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई है.

बीओ –  खसरा और रूबेला सहित आयुष्मान योजना एवं आभार योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गई सभी लोग जानते हैं लेकीन आभा योजना जो कि आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है इसमें आपके द्वारा जो भी इलाज लिया गया है वह आपके आईडी में रहता है जब भी आप इलाज़ कराने जाते हैं तो जहां पर सुविधा है बहा आपकी आई डी के माध्यम से आपके पूर्व में जो आपका इलाज किया गया है उसकी विस्तृत जानकारी Dr के सामने उपस्थित होती है जिससे आपके साथ जो इलाज हुआ है आपको जो बीमारी  है कौन सी दवाई आपको सूट करती है या नहीं करती है इसके विशेष जानकारी इस आईडी के माध्यम से  उपलब्ध हो सकती है और इस आईडी में कोई भी कैटेगरी नहीं रखी गई है यह कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है और इसके लिए स्वास्थ्य जीवन के लिए बहुत आवश्यक हो सकती है इसलिए सब से अपील की गई है इस आईडी को बनवा कर आने वाले समय में इसका लाभ जरूर लिया सके ताकि जब भी कहीं भी आप बाहर अपना इलाज़ कराते हैं तो आपकी आईडी की माध्यम से आपका जो इलाज़ हुआ है कौन-कौन सी दवाइयां का इस्तेमाल किया  है आपको क्या बीमारी है इसकी जानकारी व्यक्ति के पास तुरंत पहुंच सकती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *