September 23, 2024

रायपुर में एक अप्रैल से गीला और सूखा कचरा अलग -अलग ही लेगा निगम, आयुक्त ने दिए निर्देश

0

रायपुर

नगर निगम परिक्षेत्र अंतर्गत आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्रों से एक अप्रैल से गीला-सूखा कचरा एकसाथ नहीं लिया जाएगा। इसकी जानकारी सभी 10 जोनों के 70 वार्डों में मुनादी करके दी जाएगी। निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने अधिकारियों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग लेने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक नहीं देने की स्थिति में संबंधित आवासीय, व्यावसायिक क्षेत्रों में नियमानुसार कडी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि अभी भी विभिन्ना स्थानों से गीला व सूखा कचरा मिक्स लिया जा रहा है।

अब यह अनिवार्य रूप से स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के मानकों के अनुरूप पूरी तरह बंद होना चाहिए। निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में हुई बैठक में अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी, अरविंद शर्मा, शैलेंद्र पाटले, उपायुक्त स्वास्थ्य एके हालदार, सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *