सीजी 04 ढाबे के पास से तीन लाख के गांजे के साथ उत्तरप्रदेश के चार तस्कर गिरफ्तार
रायपुर
बस्तर से 30 किलो 900 ग्राम गांजे को लेकर उत्तरप्रदेश के चार युवक राजधानी रायपुर होते हुए उत्तरप्रदेश जाने के लिए निकले थे कि सिविल पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुराना राजेन्द्र नगर के सीजी 04 ढाबे के पास से इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से तीन लाख रुपये के गांजे, आल्टो कार, 4 मोबाइल फोन को जप्त किया।
सिविल लाइन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर ने सूचना दी कि एक आल्टो कार यूपी 32 एमवाई 9782 में कुछ लोग गांजा लेकर बस्तर से रायपुर होते हुए लखनउ उत्तरप्रदेश जा रहे है। इस पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व टीम में एक टीम का गठन किया और सीजी 04 ढाबा पुराना राजेन्द्र नगर के पास नाकेबंदी करते हुए आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया आल्टो कार वहां पहुंचा जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ की। उन्होंने अपने- अपने नाम अमरेन्द्र सिंह क्षत्री उम्र 40 साल पता बालामउ हरदोई उ.प्र., अरूण कुमार द्विवेदी उम्र 32 साल बुकला बांदा उ.प्र., विनित कुमार शिवहरे उम्र 32 साल ग्राम हरदौली बांदा, किस्मत उर्फ दीन मोहम्मद उम्र 26 साल बैगनपुरवा, बांदा उ.प्र. का होना बताया।
कार की डिक्की की तलाशी लेने पर गांजा मिला जिसका वे कोई बिल या अन्य कागजात पेश नहीं कर पाए। इन चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके संयुक्त कब्जे से 30 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपए तथा घटना में प्रयुक्त आल्टो क्रमांक यूपी 32 एमवाई 9782 एवं 4 नग मोबाइल कुल कीमत 7 लाख रूपए जप्त किया। सिविल लाईन पुलिस ने चारों गांजा तस्करों के खिलाफ धारा 20(ख) 2 (ग), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।