November 30, 2024

संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग में पुनः पहुंचे कलेक्टर

0

बलरामपुर
जिले के संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुंदाग पहुंचे कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा सड़क एवं भवन निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्यों के सम्बंध ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील साथ रहीं।

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. अपने दौरे के दौरान बन्दरचुआं-पुंदाग निर्माणाधीन पहुंच मार्ग का अवलोकन किया, उन्होंने कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को सड़क निर्माण कार्य बारिश के पूर्व पूर्ण करने को कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने सड़क के दोनो ओर नाली निर्माण करने के निर्देश दिये ताकि बारिश के पानी से सड़क का कटाव न हो। उन्होंने कहा कि गांव में मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा ग्रामीणों ने गांव के विकास कार्यों की सतत निगरानी एवं सड़क निर्माण की प्रगति तथा पुंदाग में 2 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पदस्थापना करने व ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कराने हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न कार्यों एवं जॉबकार्डधारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मनरेगा के तहत् अधिक से अधिक तालाब निर्माण स्वीकृत कर मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिल सके। वहीं ग्राम भुताही में ग्रामीणों द्वारा मिट्टी सड़क तथा चुनचुना गांव में प्राथमिक शाला तथा पंचायत भवन मरम्मत की मांग पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए विभाग को प्राक्कलन तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए।

शिविर में कई गयी घोषणाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा
गौरतलब है कि पूर्व में ग्राम पंचायत चुनचुना-पुंदाग में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव व सामरी विधायक श्री चिंतामणी महाराज ने राजीव गांधी लोक सेवा केंद्र एवं प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला भवन निर्माण की घोषणा की थी, उक्त घोषणाओं का क्रियान्वयन करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसका निरीक्षण करने कलेक्टर चुनचुना-पुंदाग पहुंचे थे, तथा निर्माणाधीन भवनों का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास निर्माण की जानकारी लेते हुए हितग्राहियों के स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम(ऑप्स), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनमोल विवेक टोप्पो, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री डी.के.सिंह, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाय श्री सच्चिदानंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजय दुबे सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *