November 30, 2024

श्मशान घाट पर लकड़ी के दाम तय करेगी कमेटी, महंगी होना तय

0

लखनऊ

लखनऊ में श्मशान घाट बैकुंठ धाम (भैंसाकुंड) पर लकड़ियों के दाम बढ़ना तय हैं। एक तरफ लगातार तीसरे दिन यहां दाह संस्कार के लिए शव लेकर आने वाले लोगों की ठेकेदारों से नोकझोंक हुई। नगर आयुक्त ने इस मामले में कमेटी गठित कर दी है।

कमेटी तीन से चार दिन में लकड़ी के बाजार और खरीद मूल्य का आकलन कर संशोधित दरों का प्रस्ताव रखेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि चिता की लकड़ी महंगी होना तय है। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट पर ही दाम तय किए जाएंगे। वहीं, शनिवार को लकड़ी ठेकेदारों से 750 रुपये प्रति कुंतल के भाव रखे। ऐसे में दूरदराज से करीबी का शव दाह संस्कार के लिए लेकर आए लोगों की कई बार बहस हुई। इन्दिरा नगर सेक्टर 10 निवासी जय सिंह के पिता का देहांत हो गया। वह शव लेकर आए तो ठेकेदार ने लकड़ी के दाम बढ़ाकर बताए। इस पर उनके साथ आए पूर्व पार्षद, कांग्रेस नेता मुकेश सिंह चौहान की तीखी नोकझोंक हुई। मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि यहां पर गरीब भी अपनों के शव का अंतिम संस्कार करने आते हैं। जब नगर निगम ने 550 रुपये तय कर रखे हैं तो मनमानी क्यों हो रही है। इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ। आखिरकार ठेकेदार ने नगर निगम की ओर से तय दर पर ही लकड़ी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *