September 29, 2024

अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों मैच में बिहार और राजिस्थान टीम ने मारी बाजी

0

नजरबाग ग्राउंड में खेला जा रहा लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में

पहले मैच में विहार टीम विजय रही वहीं दूसरे मैच में राजिस्थान टीम विजय रही

टीकमगढ़
 नगर के नजरबाग  ग्राउंड में अमर शहीद महिला अंतर्राजेय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का 8व बर्ष आयोजन किया जा रहा है आज पहले दिन का मैच विहार और टीकमगढ़  के बीच खेला गया जिसमें   विहार की टीम ने 20 ओवर 200 रन बनाये जबाब में टीकमगढ़ टीम ने मात्र 100 ओवर में  ऑयल आउट होगई
दूसरा मैच झारखंड और राजिस्थान  के बीच खेला गया जिसमें झारखंड  टीम ने 106 रन 4 विकिट पर बनाये   बही जिसमे रेखा 43 रन बनाये राजिस्थान टीम ने 9 ओवर में लक्ष प्राप्त किया जिसमे शानदार पाली डिम्पल ने 65 रन बनाये  

आज के पहले मैच  के मुख्य अतिथि समाज सेवी स्वाती दुवेदी रही अतिथि में बी क्लब उन्नति की अध्यक्ष पूनम जैसवाल पपोरा समिति के सभी पदधिकारी रहे टूर्नामेंट सरक्षक विनोद राय जी रामगोपाल शर्मा जी श्रीपाल जैन पुष्प राज यादव FSL अधिकारी आशीष अवस्थी CID  राजेंद्र विदुआ सरद विश्कर्मा अकरम खान 

अभय कारी गौरब जैन गणमान्य नागरिक मौजूद रहे बही दूसरे मैच के मुख्य सरक्षक डॉ विनोद राय सचिन ठगन गौरब शर्मा अंकित जैन पियूष जैन अंकित खरे अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक विनय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमर शहीद महिला अंतर राज्य लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 लगातार 8 वर्षों से यह आयोजन करवाते आ रहे हैं इस वर्ष मुख्य रूप से 8 टीमें आमंत्रित की गई हैं जिसमें दिल्ली राजस्थान हरियाणा टीकमगढ़ उत्तराखंड बिहार झारखंड मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं

टूर्नामेंट की संरक्षक प्रतीक्षा अंसुल जैन प्रभारी दीपिका विपुल तैवरैया टूर्नामेंट अध्यक्ष सोमिल जैन विपुल तैवरैया उपाध्यक्ष वीरसिंह लोधी सचिव प्रदीप श्रीवास्तब  विनय राजपूत देवराज मम्मा राजेंद्र राजपूत अंकित प्रजापति गणमान्य नागरिक मौजूद रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *