September 29, 2024

सत्ता में आई तो कोटवार को 17 हजार हर महीने देगी परिवर्तन पार्टी

0

( अमिताभ पाण्डेय)
भोपाल ।
इन दिनों भोपाल में मध्यप्रदेश  कोटवार संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर  आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन का  परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया ने  समर्थन किया गया।  पार्टी के पदाधिकारियों ने आंदोलन कर रहे कोटवार साथियों से आज मुलाकात की । इस मौके पर  परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार कोटवारों को केवल हर माह 4000 रुपए देने का काम कर रही है।  अगर परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया सरकार में आती है  तो  इसे बढ़ाकर 17 हजार रूपए प्रतिमाह किया जाएगा।  

 उन्होंने कहा कि कोटवार गांव की जनता और सरकार की बीच महत्वपूर्ण कड़ी  होती है जो कि सरकार की हर योजनाओं को गांव की जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं । कोटवार  गांव की  समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम करते हैं ।
 इस अवसर पर परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रावत , भंते बुद्ध भूषण प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिबू एस दास एडवोकेट ,  प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी प्रदेश सचिव गंगाधर बारस्कर पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कुशवाहा एवं उमेश नारनोरे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवर्तन पार्टी आफ इंडिया की मध्यप्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष शिबू एस दास एडवोकेट ने कहा कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश ने फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा दिया है। इसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है।

ऐसी स्थिति में परिवर्तन पार्टी आफ इंडिया मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार से मांग करती है कि किसानों के बिजली के बिल माफ किए जाएं । बैंक की वसूली , सहकारी समिति की वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए।प्रदेश के सभी  किसानों को फसल नुकसान का उचित मुआवजा शीघ्र दिया जाए।

श्री दास ने चेतावनी दी है कि यदि सभी किसानों को जल्दी मुआवजा नहीं मिला तो परिर्वतन पार्टी आफ इंडिया जोरदार विरोध  प्रदर्शन करेगी। इसमें मध्यप्रदेश के अनेक जिलों के किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *