September 28, 2024

एसीएस वन कंसोटिया द्वारा गिद्धों के संरक्षण पर राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शुभारंभ

0

भोपाल

अपर मुख्य सचिव वन जे.एन. कंसोटिया ने कहा है कि गिद्धों के संरक्षण एवं पुनर्स्थापन के लिए संबंधित विभागों को मिल-जुलकर कार्य करने की जरूरत है, जिससे वल्चर के कमी की स्थिति न बने। कंसोटिया सोमवार को प्रशासन अकादमी भोपाल में 'वल्चर कंजर्वेशन एण्ड रीइन्ट्रोडक्शन इन मध्यप्रदेश' विषय पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

एससीएस वन कंसोटिया ने कहा कि राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में विषय-विशेषज्ञों द्वारा परिणाम मिलेंगे। प्रमुख वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख आर.के. गुप्ता ने बताया कि वन विभाग पशुधन, औषधि नियंत्रण विभाग और गिद्धों के संरक्षण पर कार्य करने वाली अशासकीय संस्थाओं से समन्वय बना कर तेजी से कार्य करेगा।

कान्फ्रेंस में वल्चर इस्टीमेशन रिपोर्ट 2022 और वन विहार राष्टीय उद्यान भोपाल के न्यूज लेटर का विमोचन किया गया। सम्मेलन में शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के 72 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *