विधायक जुनेजा ने किया 20 लाख के जीणोर्धार कार्य का भूमिपूजन
रायपुर।
छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने तेलीबांधा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय शिक्षको के साथ परिसर में स्थित जर्जर अवस्था में पड़े शौचालय एवं भवनों का जायजा लिया था छात्र छात्राओं एवम शिक्षको के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसे तुरंत संज्ञान में लेकर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को निर्देशित कर 20 लाख की स्वीकृति प्रदान की जिसका आज विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर श्री जुनेजा ने क्षेत्रवासियो के साथ भूमिपूजन किया।
जुनेजा ने कहा की शिक्षा जीवन का सबसे बहुमूल्य भाग है जिसमे जीवन को चरितार्थ करने का अवसर मिलता है बच्चो को अच्छी शिक्षा एवम सुविधा मुहैया कराना हम जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है आगे किसी भी प्रकार की आवश्यकता पर हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर पुर्व पार्षद ठाकुर राम साहू, अनिल मित्तल, वार्ड अध्यक्ष संदीप बारले, केशव पांडे, मौसीन खान, शिव वर्मा, नजमा खतूर, शह नाज, शेखखान, शहिस्ता परवीन, कमल घृतलहरे, स्कूल प्राचार्य पुस्पलता श्रीवास्तव, शोसन केरकेटा, सुचिता साहू, नम्रता भोंसले, सुरुचि कश्यप, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, राम लाल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।