प्रदेश में दिव्यांगजनों को 29,390 की सामग्री वितरित
रायपुर
प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए की गई खरीदी का मामला विधानसभा में सत्तापक्ष के विधायक कुलदीप जुनेजा ने उठाया। जिस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने बताया कि प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2021-22 तथा 2022-23 में दिनांक 15.02.2023 तक दिव्यांगजनों के लिए मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, एम.आर.कीट, सी.पी. चेयर, वाकिंग स्टीक, श्रवण यंत्र, श्रवण यंत्र बैटरी, ब्लाइंड स्टीक, ब्रेल स्लेट, ट्रायपोर्ट, टेट्रा पोड, एल्बो स्टीक, हैण्ड स्टीक, वाकर, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, ब्रेल केन फोल्डिंग, ए.डी.एल. किट, स्मार्ट फोन, सेल फोन, टेबलेट, मोटराईज्ड बैटरी, बैटरी, जिंक एयर बैटरी, चार्जर, मोटराईज्ड बैटरी चार्जर, ब्रेस नी, एल्बो क्रच, कंट्रोलर, रोलेटर, स्माइनल ब्रेसेस, शू, एल एस बेल्ट, स्लोकान फोम कुशन, एएफओ, केएएफओ, एचकेएएफओ, बीके प्रोस्थेसिस, हैंड स्प्लिंट और बैसाखी के लिए रबर टिप 19 एमएम सामग्री खरीदी गई। क्रय सामग्री में से 29,390 वितरित की जा चुकी है तथा 6,329 सामग्री शेष है।