हाथों में तलवार लेकर निकली महिलाएं….
लोधी समाज ने मनाया रानी अवंती बाई लोधी का 165 वा बलिदान दिवस…..
समाज को एकजुट रखने का लिया संकल्प….
टीकमगढ़
शहर में सोमवार को लोधी समाज के लोगों ने वीरांगना अवंती बाई लोधी का 165 वा बलिदान दिवस मनाया इस मौके पर शासकीय गर्ल्स कॉलेज स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद शहर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें लोधी समाज की महिलाएं हाथों में तलवारें लेकर निकले….
शोभायात्रा जेल रोड अस्पताल चौराहा सिविल लाइन रोड सिंधी धर्मशाला से सागर चौराहा गांधी चौराहा होते हुए मानस मंच पर पहुंची जहां आम सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी प्रमुख रूप से मौजूद रहे महिला मंडल के सदस्य सरोज राजपूत ने बताया कि अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी ने अपने स्वर का परिचय दिया था उन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए प्राण निछावर किए थे उनके बलिदान दिवस को याद करते हुए आज प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसके बाद शहर में शोभायात्रा निकाली गई थी और मानस मंच परिसर में सभा का आयोजन किया गया था सभा स्थल पर लोधी समाज के लोगों ने संगठित होकर समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोधी समाज की महिलाएं पुरुष और युवा मौजूद रहे….