श्री हनुमान मंदिर तात्यापारा में चैत्र नवरात्र, श्रीरामनवमी व हनुमान जयंती पर विविध आयोजन
रायपुर
राजधानी की प्राचीनत्तम हनुमान मंदिर तात्यापारा में चैत्र नवरात्र, श्रीरामनवमी व हनुमान जयंती पर विविध आयोजन किया गया है। श्री हनुमान मंदिर समिति तात्यापारा के उत्सव प्रभारी राजेन्द्र शेष ने बताया कि बुधवार को सुबह 7 बजे शोभा यात्रा, सुबह 9 बजे भगवान का अभिषेक व कीर्तन रात्रि में 9 बजे कीर्तन कार श्रीमती संध्या संतोष पाठक सांगली (महाराष्ट्र) द्वारा मंदिर में कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा।
26 मार्च को कौशल्या का मातृका उत्सव, संध्या 4 बजे, 30 मार्च को श्रीरामजन्म उत्सव का आयोजन सुबह 10 बजे से महाआरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा । श्री हनुमान जयंती पर 3, 4 व 5 अप्रैल को सायं 5 बजे से श्री हनुमान कथा प्रवचनकर्ता ब्रम्हचारी निरंजनानंद (वेद मूर्ति धनंजय शास्त्री वैद्य) द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। सभी धार्मिक आयोजन की तैयारी हो गई है। श्री हनुमान मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुजनों से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।