September 28, 2024

वंदे भारत 2.0 से दिल्ली का सफर अब और बेहतर, यात्रियों को राहत

0

 प्रयागराज

दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का नया वर्जन  लोगों को और लुभा गया। ट्रेन का नया संस्करण 2.0 दिल्ली-वाराणसी का प्रयागराज में सोमवार को पहला दिन रहा। और भी हाईटेक फीचर्स से सुसज्जित नए संस्करण वाली वंदे भारत पहले दिन सात मिनट की देरी से प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची। ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों के चेहरे पर तो खुशी तो रही ही, साथ ही रेलवे के अधिकारी भी उत्सुकतावश प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहे। ट्रेन के एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 180 डिग्री तक घूमने की क्षमता वाली मॉड्यूलर चेयर पर बैठे यात्रियों ने इसे पहले भी लाजवाब बताया। इसके साथ ही हफ्ते में पांच दिन चलने वाली यह वंदे भारत सोमवार से हफ्ते में छह दिन सफर कराने वाली बन गई।

नई वंदे भारत ट्रेन और हाईस्पीड है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाती है। इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटे है। ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेड कारिडोर (ईडीएफसी) पर दादारी से चुनार तक संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 का संचालन पहले किया गया।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, कि वंदे भारत वर्जन 2.0 में 16 कुर्सीयान कोच, सभी स्टेनलेस स्टीलकार बॉडी से युक्त लगाए गए हैं। इसमें कवच (टक्कर रोधी प्रणाली) भी लगा हुआ है। हाई स्टैंडर्ड टायलेट, जीपीआरएस के जरिए निगरानी के लिए कोच कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *