‘कोहली, रोहित और राहुल शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन…’, मिशेल स्टार्क की कातिलाना गेंदबाजी पर वसीम अकरम ने कही बड़ी
नई दिल्ली
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने विशाखापट्टनम में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 'पंजा' खोला। स्टार्क ने 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने भारतीय शीर्षक्रम को तहस-नहस कर दिया, जिसके चलते मेजबान टीम उबर नहीं पाई। स्टार्क ने शुभमन गिल (0), रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) और केएल राहुल (9) जैसे बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं, विराट कोहली को नाथन एलिस ने अपने जाल में फंसाया।
बता दें कि विशाखापट्टनम में मैच से पहले बारिश हुई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा उठाया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि जिस एंगल से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेंद फेंकते हैं, उसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी होती है। कोहली, रोहित या राहुल ही नहीं अन्य धाकड़ बल्लेबाज भी ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ दिक्कत का सामना करते हैं। अकरम भी अपने दौर के खतरनाक लेफ्ट आर्म पेसर रहे हैं।
अकरम ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ''विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल शानदार खिलाड़ी हैं। राहुल ने भारत को पहले वनडे में जीती दिलाई थी। केवल ये बल्लेबाज ही नहीं बल्कि अन्य भी बाएं हाथ के गेंदबाज के एंगल में फंस जाते हैं। जिस पिच पर मैच खेला गया, मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं ऑस्ट्रेलिया में मैच देख रहा हूं।'' गौरतलब है कि दूसरे वनडे में भारतीय पारी 26 ओवर में महज 117 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए मैच अपने नाम कर लिया था। पूर्व गेंदबाज ने कहा, "मैच से पहले बारिश हुई। ग्राउंड काफी हरा था। मुझे लगा जैसे मैच न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है। इसका श्रेय आयोजकों को जाता है कि मैदान अच्छा लग रहा था। यह एक छोटा मैच था। ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा खेली। सीरीज रोमांचक हो गई है और 1-1 की बराबरी पर है। लेकिन मुझे लगा कि गेंद विशाखापट्टनम में सीम कर रही थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाए। मैंने सिराज के कुछ ओवर देखे। गेंद दोनों तरफ सीम कर रही थी।'
अकरम ने आगे कहा, "मैंने नियमित रूप से भारतीय क्रिकेट फॉलो नहीं किया है, लेकिन जैसा मैंने कहा कि उनके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और वे जानते हैं कि खुद को कैसे एडजस्ट करना है। कई दिन ऐसे होते हैं, जब गेंदबाजों का दबदबा होता है। स्टार्क को लाजवाब गेंदबाजी करने के लिए बधाई। टॉप थ्री विकेट चटकाना और फिर दो विकेट निकालाना बेहतरीन है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक ग्रेट बॉलर हैं। वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से हैं। दूसरे वनडे में उनका दिन था।''