September 28, 2024

10वीं की संस्कृत परीक्षा सम्पन्न, 297 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0

बेमेतरा

छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 2023 में आज 21 मार्च 2023 को विषय संस्कृत की परीक्षा बेमेतरा जिले के कुल 76 केन्द्रों आयोजित हुई। बेमेतरा जिले में कक्षा 10वीं में कुल 12924 पंजीकृत विद्यार्थी हैं। आज 11604 में 11307 प्रविष्ट एवं 297 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्र का सघन निरीक्षण किया गया।

डिप्टी कलेक्टर पिकी मनहर द्वारा परीक्षा केन्द्र खण्डसरा, सेजेस बेमेतरा का, श्री पुष्पराज खटकर पशु चिकित्सा द्वारा परीक्षा केन्द्र सरदा, बारगांव, आनन्दगांव, भिंभौरी, सेजेस बेरला का, श्री भावेश सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्र कुसमी, भनसूली, बालसमुन्द, मउ, खाम्ही, बावामोहतरा, चंदनु का, सुश्री अल्का शुल्का जिला प्रबंधक नागरीक विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र अंधियारखोर, नांदल, झाल, गाड़ामोर का, श्री सांतु लाल नेताम जिला पंजीयक द्वारा परीक्षा केन्द्र ओडि?ा, बालक दाढी, कन्या दाढ़ी, खाती, कारेसरा का, श्रीमती बरखा कासु उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र नांदघाट, टेमरी, मारो, खेड़ा, सम्बलपुर, नवागांव का, नायब तहसीलदार बेमेतरा/बेरला/नवागढ/साजा/थानखम्हरिया द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा शांति पूर्ण से संचालित हो रही है, केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक रहा। जिले में हाईस्कूल परीक्षा सम्पन्न हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *