चिपली ग्राम पंचायत में किसानों ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की
कोरिया
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत आज छत्तीसगढ़ के प्रदेश भर में वर्चुअल मीटिंग रखी गयी थी जिसमें कोरिया जिले के चिपली ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जंगल को बचाना है साथ ही लोगों को इसका निजी लाभ भी मिल सके जो हितग्राही अपनी नीजी भूमि मे 5 एकड य उसे अधिक की भूमि पर वृक्षारोपण करना चाहता है उसे शासन से लोन की सुविधा है।5 एकड पर सौ प्रतिशत और 5 एकड से अधिक की भूमि पर 50 प्रतिशत लोन की सुविधा है।
विश्व वानिकी दिवस पर कोरिया जिले के ग्राम पंचायत चिपली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना वृक्ष संपदा पर किसान भाइयों को साल,शीशम, टिशु कल्चर,सागौन, बांस,निलगिरी,मिलिया, ढूपिया आदि प्रजाति के पौधारोपण किया जाने से संबंधी जानकारी दी गई। बताया गया जिसमें जिसमें किसान भाइयों को लगभग 1 लाख 80 हजार एकड़ पर 15 करोड़ वाणिज्यिक प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे जो योजना में प्रस्तावित है इस योजना से किसानो को एक निशचित आय मे वृद्धि होगी सरकार को इस योजना का व्यापक असर आने वाले चार पांच साल में देखने को मिलेगा
कार्यक्रम के दौरान एक हितग्राही को प्रमाण पत्र देकर के उसे सम्मानित किया गया वही कलेक्टर कोरिया विनय लहंगे ने पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संदेश दिया वहीं पर डीएफओ कोरिया प्रभा खलखो ने भी पौधारोपण किया कार्यक्रम में जिला प्रशासन सहित कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरिया पुलिस अधीक्षक डीएफओ कोरिया एसडीओ सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे