शोएब अख्तर की भविष्यवाणी सुन होश उड़ जाएंगे, बोले- बाबर आजम, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से भी ज्यादा शतक लगाएगा
नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह विराट कोहली के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि विराट कोहली भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे और खुद 110 शतक बनाएंगे। फैंस इस बात को पचा पाते कि पाकिस्तान के दिग्गज ने एक और बाउंसर फेंककर फैंस को कंफ्यूज कर दिया है। दरअसल शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान अब ये दावा किया है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने करियर के अंत तक विराट कोहली से भी ज्यादा शतक लगाएंगे।
शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में कहा कि बाबर आजम टी20 में अपना स्ट्राइक रेट बेहतर कर रहे हैं और वह कोहली के शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ''विराट कोहली भगवान है, बाबर आजम अपने टी20 स्ट्राइक रेट पर काम कर रहा है और वह अपने करियर के आखिर तक विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएगा।''
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर एक बोल्ड बयान दिया है। अख्तर का मानना है कि विराट को अब इंटरनेशनल क्रिकेट में महज दो फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए। अख्तर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, 'अगर आप एक क्रिकेटर के तौर पर मुझसे पूछें तो मुझे लगता है कि विराट कोहली को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर ही ध्यान देना चाहिए। टी20 उनकी एनर्जी बहुत निकाल देता है, वह काफी एक्साइटेड कैरेक्टर हैं, जब वह मैदान पर उतरते हैं, तो वह अच्छा करना चाहते हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में भी अच्छा समय निकालना चाहते हैं।''
बता दें पाकिस्तान के 28वर्षीय बल्लेबज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली 75 शतक लगा चुके हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।