September 28, 2024

16 सौ करोड़ के बजट में 74 लाख के घाटे का अनुमान

0

रायपुर

रायपुर नगर निगम का मंगलवार को सालाना बजट पेश किया गया। करीब 16 सौ करोड़ के बजट में 74 लाख के घाटे का अनुमान है। बजट में फूल चौक से आजाद चौक तक शेष भाग का चौड़ीकरण, और फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव है। सभी वार्डों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, और आधुनिक शौचालय के निर्माण की योजना है। सभी जोनों में बेसहारा वृद्धजनों के लिए आसरा गृह का निर्माण किया जाएगा। सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुगमता पूर्वक हर घर तक हो सकें, इसके लिए मोहल्ला क्लीनिक व मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढ़ाया जाएगा।

महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम सभा में वर्ष 2023-24 का सालाना बजट पेश किया। बजट में 1608 करोड़ 74 लाख के बजट में 68 हजार के घाटे का अनुमान है। उन्होंने बताया कि निगम ने संतुलित विकास के लिए रोड मैप तैयार किया है। इस कड़ी में आय के अतिरिक्त स्त्रोत उत्पन्न करने, और विभिन्न आय सृजित करने वाले परियोजनाओं के वित्तीय प्रबंधन व संसाधन की पूर्ति के लिए 2 सौ करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए जाएंगे।

बॉन्ड से प्राप्त राशियों का प्रयोग विभिन्न आय सृजित करने वाले परियोजनाओं में किया जाएगा और इन परियोजनाओं से होने वाली आय का उपयोग बाण्ड पुनर्भुगतान में होगा। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में हरित आवरण व जैव विविधता विकसित करने के लिए नगर वन योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके अंतर्गत नगरीय निकाय की सीमा के 10 किलो मीटर के भीतर नगरीय वन विकास की अनुमति की परिकल्पना की गई है।

खारून नदी के शुद्धिकरण का लक्ष्य आगामी 2 वर्षों की कार्य योजना में शामिल होगी। सभी एसआईपी का सुचारू संचालन सुनिश्चित करते हुए रायपुर शहर से बहकर नदी में पहुंचने वाले अपशिष्ट मिश्रित 17 नालों के पानी के शुद्धिकरण को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा। पौनी पसारी व वेंडिंग जोन क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा, और लघु व्यवसायियों को सुगम व्यवसाय के लिए सहायता दी जाएगी।

स्व-सहायता समूहों को आजीविका मूलक कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा, गौधन उत्पादों जैसे- पेंट, पुट्टी, गौ-काष्ठ, गौमूत्र आसवन, फिनायल, सजावटी सामानों के निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर समग्र स्वावलंबन हेतु प्रेरित किया जाएगा। रायपुर की स्वच्छता व सफाई से हर घर को जोडने प्रभावी कार्यक्रम संचालित होंगे। हर घर से कचरा पृथक्करण व इसके निपटान की सम्पूर्ण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
अमृत मिशन योजना के साथ ही 2437 जलापूर्ति योजना को लक्षित अवधि में पूरा करने के साथ ही टैंकर मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुगमता पूर्वक हर घर तक हो सकें, इसके लिए मोहल्ला क्लीनिक व मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढ़ाया जाएगा।नगर निगम क्षेत्रांतर्गत शासकीय विद्यालयों में अध्ययन, अध्यापन के साथ अधोसंरचनात्मक विकास, बौद्धिक, शैक्षिक, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

आगामी दो वर्षों में रायपुर के खेल मैदानों, तालाबों व उद्यानों को नया कलेवर दिया जाएगा। सड़कें सुविधा जनक हो, सडक में रोशनी की व्यवस्था मुख्य मार्गों सहित आंतरिक मार्गों में भी हो, स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में शुमार होने जमीनी स्तर पर ठोस प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।
परंपरागत खेल, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, साहित्य इत्यादि से जुड़ी गतिविधियों से युवाओं को जोडने विविध आयोजन होंगे। 1000 सीट, शहरी महिला आजीविका केन्द्र प्रांरभ किया जायेगा। युवाओं के रोजगार हेतु नगर निगम रायपुर में अत्याधुनिक सॉफ्वेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ प्रारंभ किये जायेंगे। इस कार्य के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। रीपा की तर्ज पर शहरों में अर्बन कार्टेज, और सर्विस इन्डस्ट्रीज पार्क लगाये जायेंगे। इस कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। रायपुर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में सतत् निगरानी हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरे, आधुनिक शौचालयों के निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु राशि रुपए 5 करोड़ प्रदान किये जायेंगे।

बीपी शुगर की मुफ्त जांच, 50 कियोस्क की स्थापना
स्मार्ट हेल्थ कियोस्क के माध्यम से बी.पी. शुगर रक्त परीक्षण आदि के लिये निशुल्क सुविधाएं प्रदान किया जावेगा जिसमें रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 50 किओस्क की स्थापना के लिए प्रति राशि रुपए 6 लाख की दर से कुल 3 करोड़ प्रावधानित किया जा रहा है। रायपुर शहर के जल भराव के क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण हेतु ड्रेनेज सिस्टम के लिये 18 करोड़ एवंज जी-20 समिट की तैयारी के लिये 20 करोड़ रुपए का प्रावधान है । फूल चौक से आजाद चौक मार्ग के शेष भाग का चौड़ीकरण, फ्लाईओव्हर का निर्माण स्थानीय लोगों की सहमति से किया जावेगा । निकाय में कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आबादी के करने तथा अनुपात में ई-रिक्शा / ई-कार्ट की व्यवस्था के लिए राशि रुपए 7 करोड़ प्रावधान किया जावेगा। रायपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत स्थान चिन्हांकित कर डॉग शेल्टर का निर्माण किया जावेगा। इस कार्य हेतु प्रथम चरण में राशि रुपए 48 लाख 50 हजार का प्रावधान रखा गया है। नगर पालिक निगम में कार्यरत महिला कर्मियों के लिये विशेष सुरक्षा अंतर्गत महिला समिति का गठन किया जावेगा। सभी जोनो में बेसहारा वृद्धजनों के लिये एनजीओ के माध्यम से आसरा गृह का निर्माण किया जावेगा। राशि रुपए 1 करोड़ का प्रावधान है।

तालाबों का जैविक उपचार
शहरों के सभी बड़े तालाबों का जैविक उपचार किया जायेगा। शहर के सभी उद्यानों में बच्चों के लिए खेल उपकरण, फिसल पट्टी, झूला, व अन्य आवश्यक व्यवस्था किया जावेगा इस कार्य हेतु राशि रु.2.00 करोड़ उद्यान हेतु का प्रावधान रखा गया है। वर्तमान में लाखे नगर चौक से आमापारा चौक तक अंडरग्राउड केबलिंग कार्य हेतु राशि रू. 4 करोड़ 62 लाख 97 हजार का प्रावधान किया गया है।

बुजुर्गों के लिए चौपाल, बच्चों के लिए अप्पू घर
शहर के सभी बाजारों में प्रकाश व्यवस्था, पीने के पानी, सुलभ शौचालयों की व्यवस्था, अंडरग्राउण्ड केबलिंग की व्यवस्था, सीसी टीव्ही कैमरा व अन्य आवश्यक व्यवस्था किया जावेगा। शहर के सभी नालियों को कवर्ड करने का कार्य संपादन किया जावेगा। 70 वार्डो में बुजुर्गों के लिए चौपाल का निर्माण कराया जावेगा। 1 से लेकर साल के बच्चों के शैक्षणिक विकास, खेलकुद, 10 मनोरंजन हेतु अप्पू घर का निर्माण कराया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *