शेयर बाजार में रौनक: सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, अडानी के पोर्ट से लेकर पावर तक सभी 10 स्टॉक्स ग्रीन
नई दिल्ली
नवसंवत्सर के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक दिख रही है। अडानी ग्रुप के सभी 10 स्टॉक्स का अपना दम दिखा रहे हैं। क्योंकि, लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 170 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 58245 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 70 अंकों की बढ़त के साथ 17177 के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की।
अमेरिकी शेयर बाजारों की बढ़त का असर आज घरेलू मार्केट पर दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 286 अंक ऊपर 58361 के स्तर पर था। उधर निफ्टी भी 83 अंकों की तेजी के साथ 17191 के स्तर पर कारोबार कर रह था। बता दें अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स मंगलवार को 316 अंक ऊपर बंद हुआ। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.98 फीसद की बढ़त के साथ 32,560 पर बंद हुआ। वहीं, एस एंड पी 500 ने भी 1.30% की बढ़त हासिल की और 4,002 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 1.58 % उछल कर 11,860 पर बंद हुआ।
उधर, शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयर उछल रहे थे। पोर्ट्स से लेकर पावर तक ग्रीन नजर आ रहा था। अडानी ग्रीन 5 फीसद के अपर सर्किट पर था। एनडी टीवी, अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, एसीसी और अंबुजा सीमेंट में भी तेजी थी।