November 29, 2024

मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्ग दलित आदिवासी वर्गों के लिए जदयू से अच्छा कोई राजनीतिक विकल्प नहीं- विद्यासागर निषाद प्रभारी मध्य प्रदेश!

0

 आगामी विधानसभा चुनाव जदयू पूरी ताकत के साथ लड़ेगी -सूरज जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल
जनता दल (यूनाइटेड) की मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक आज दिनाँक 19/03/2023 को भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुईl कार्यकारिणी की इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश राज्य के सभी ज़िलों के पार्टी पदाधिकारी, सभी मोर्चों/प्रकोष्ठों के प्रमुख एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीl प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने की l इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक (बिहार विधान सभा) एवं मध्य प्रदेश प्रभारी विद्यासागर निषादजी थेl जदयू की आज प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित संयुक्त पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा बहादुर सिंह लोधी भी उपस्थित थे उन्होंने जदयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की मेरी तलाश पूरी हुई मैं समाजिक पिछड़े वर्ग को जागरूक करने के लिए हमेशा समर्पित रहा लेकिन कोई राजनीतिक विकल्प मैंने नहीं तलाशा था लेकिन नीतीश जी ने जिस प्रकार से जाति गणना बिहार में करवा कर और समाज हित में शराबबंदी जैसे कड़े निर्णय लिए महिलाओं के लिए सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन के लिए सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण दिया उससे मुझे स्पष्ट नजर आया कि मेरी तलाश पूरी हो गई और तो मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि जदयू ही अब पिछड़े दलित आदिवासियों का एक उचित राजनीतिक विकल्प है मुख्य अतिथि निषाद ने स्पष्ट कहा कि बिहार में हम नारा नहीं देते हैं बल्कि पिछड़े वर्ग कनेक्शन होगा दलित अति दलित पिछड़े अति पिछड़े और शोषित वर्ग के लिए हम नीति बनाकर वहां पर काम कर रहे हैं दूसरे राजनीतिक दल नारों के आधार पर चुनाव में उतरते हैं लेकिन जदयू अपनी नीति के आधार पर चुनाव में जाती है और जनता का दिल जीतती है प्रदेश अध्यक्ष सूरज जयसवाल ने प्रदेश में जातिगत गणना हेतु जन जागरण अभियान रथ यात्रा की शुरुआत करने की घोषणा की जिसमें पिछड़े वर्ग के समस्त समाजिक संगठनों की भूमिका और सहयोग की भी अपील की उन्होंने स्पष्ट कहा कि मध्य प्रदेश में भौतिकवादी राजनीति और राजनीतिक दलों से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है अब तो प्रदेश की जनता समाजवादी विचारधारा की तरफ देख रही है और जदयू अपने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेगा और सदस्यता अभियान हर जिले में बड़ी तेजी से चलाया जाएगा जदयू मध्यप्रदेश कार्यकारिणी ने अपने सर्वप्रिय नेता माननीय नीतीश कुमारजी,  मुख्य मन्त्री, बिहार को बिहार प्रदेश में सामाजिक न्याय हेतु जातीय गणना कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हुए आभार ज्ञापित किया। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सभी ने अपने सुझाव और विचार रखें बैठक मे निम्नलिखित व्यक्तियों ने अपने विचार रखें
मिस्बाह उल हसन (प्रदेश अध्यक्ष – अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), मोहन दुबे (जिला सचिव), आर.जी बर्मा (महा सचिव), ओमकार सिंह (विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, अनूपपुर), मनोज चौधरी (प्रदेश महासचिव), गौरव सिंह (जिला सचिव, विधि, जबलपुर), संतोष नेमा (प्रदेश उपाध्यक्ष),
सैय्यद नईम उर रहमान "गुड्डू भाई" (जिला अध्यक्ष, भोपाल), दीपक कुमार पटेल (विधि छात्र नगर अध्यक्ष, जबलपुर), अनुराग पटेल (जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जबलपुर), आलोक कुमार (संगठन मंत्री, भोपाल), मो. अयाज़ अली  (प्रदेश सचिव कार्य प्रभारी, भोपाल), सुभाष जायसवाल (जिला अध्यक्ष, जबलपुर), मो. ओवेस (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव), श्रीमति राजकुमारी सिंह (महिला प्रकोष्ठ महासचिव), उदय कुमार सिंह (प्रदेश सचिव विधि प्रकोष्ठ), हरिराम भटनागर, अरुवेंद्र लोधी,
चंद्रपाल यादव, मो. सैयद मुश्ताक, श्रीमति पूजा पेन्द्रो, श्रीमति उर्मिला रघुबंशी, सुरेखा पाठकर,
सुराजकुमारी पांडेय, सुपूजा मरकाम, हीरालाल पाल, ऍम. ऍस मरकाम,  
आर.के सनोरिया, विजय ठाकुर, नीलेश ठाकुर, मो. हसन खान, सुसरस्वती भीमनगर,
शिवघर पांडेय, कल्याण राजपूत, मोहन, कल्याण सिंह गुर्जर, पवन सिंह कुशवाहा
कुलेन्द्र जैन आदि। बैठक में 8 राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए एवं आगामी विधानसभा चुनाव पूरे प्रदेश में सक्रियता के साथ लड़ने का संकल्प लिया गया शोक प्रस्ताव में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय शरद यादव जी और पूर्व राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी माल मनसोनी मनु दादा और समाजवादी नेता रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई आभार प्रदर्शन भोपाल जिला अध्यक्ष सैयद नईम रहमान गुड्डू भाई ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *