November 29, 2024

नोएडा में अटकी 25 हजार फ्लैट की रजिस्ट्री, आपने इन 15 प्रॉजेक्ट्स में तो नहीं लिया घर?

0

नोएडा
नोएडा की 15 बिल्डर परियोजनाएं दिवालिया होने की प्रक्रिया में हैं। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण करीब 25 हजार फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री अटकी पड़ी है। प्राधिकरण के भी करीब 4233 करोड़ रुपये फंस गए हैं। पैसे लेने के लिए प्राधिकरण सख्ती भी नहीं बरत पा रहा है। अगर आपने भी इन 15 प्रोजेक्ट्स में फ्लैट खरीदा है तो जरूर चेक कर लें। कहीं आपका घर भी इन्हीं प्रोजेक्ट्स में शामिल तो नहीं है?

नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर परियोजनाओं का पूरा ब्योरा जारी किए जाने से बिल्डरों में खलबली मचनी शुरू हो गई है। ऐसे में परियोजनाओं में फ्लैट बुकिंग की रफ्तार काफी धीमी पड़ सकती है। प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी में 15 ऐसे बिल्डर परियोजना भी सामने आईं हैं जिनके मामले एनसीएलटी में चल रहे हैं। ये बिल्डर डूबने के कगार पर पहुंच गए हैं। इन पर प्राधिकरण का करीब 4233 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें 24980 खरीदार बचे हैं, जिनके फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी बाकी है।

सोसाइटी के काम आईआरपी के जरिए होंगे अधिकारियों ने बताया कि 15 में से चार ऐसी परियेजनाएं हैं जिनके स्वीकृत फ्लैट में से एक की भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। इसके अलावा सोसाइटी से जुड़े आईएफएमएम का पैसा व काम आईआरपी के जरिए होंगे।

समय-समय पर अपडेट किए जाएंगे डाटा अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर परियोजनाओं के रिकॉर्ड समय-समय पर अपडेट किये जाएंगे। बकाया राशि और रजिस्टी हो चुके फ्लैट के रिकॉर्ड में बदलाव होता रहेगा। वहीं, इन परियोजनाओं के घर खरीदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह अपनी जमा पूंजी इन फ्लैट में लगा चुके हैं। इनकी रजिस्ट्री और घर के लिए वह अब अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। इन परियोजनाओं में प्राधिकरण के भी करोड़ों रुपये फंसे हैं।

इन प्रोजेक्ट्स की अटकी रजिस्ट्री, देखें लिस्ट
1. सुपरटेक लिमिटेड, सेक्टर-74, 676.64 करोड़ रुपये बकाया 5355-फ्लैट

2. अजनारा इंडिया, सेक्टर-74, 47.66 करोड़ रुपये बकाया 425-फ्लैट

3. लॉजिक्स सिटी, सेक्टर-143, 555.58 करोड़ रुपये बकाया 3,729-फ्लैट

4. थ्री सी प्रोजेक्ट, सेक्टर-168, 479.40 करोड़ रुपये बकाया 2454-फ्लैट

5. टुडे होम्स नोएडा, सेक्ट-135, 167.13 करोड रुपये बकाया 1,679-फ्लैट

6. सुपरटेक लिमिटेड, सेक्टर-137, 121.06 करोड़ रुपये बकाया 917-फ्लैट

7. हेसिंडा प्रोजेक्ट, सेक्टर-107

137.82 करोड़ बकाया 336-फ्लैट

8. लॉजिक्स इंफ्राटेक, सेक्टर-143

645.51 करोड़ रुपये बकाया 2,196-फ्लैट

9. जीएसएस प्रोकॉन, सेक्टर-143 बी 69.66 करोड़ रुपये बकाया 288-फ्लैट

10. ऑप्यूलेंट इंफ्राडेवलपर्स, सेक्टर -168, 90.56 करोड़ बकाया, 454-फ्लैट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *