बैरसिया और ललरिया डीसी पर जेई नदारद..किसान परेशान जुम्मेदार मौन
बैरसिया
राजधानी भोपाल के बैरसिया में कई विभाग के कर्मचारी विभाग के मुख्यालय से नदारद देखे जा रहें हैं ऐसा ही मामला मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से प्रकाश में आया है बैरसिया डीसी और ललरिया डीसी के जेई भी इन दिनों डीसी से नदारद नज़र आ रहे हैं यहाँ सहाब अपने ही मन मर्जी के मालिक है रोजाना सहाब क़रीब 12 या 1 बजे डीसी पर पहुंचते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया एवं ललरिया डीसी के जेई इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं
खैर यहां दोनों ही डीसी के सहाब अपनी मनमर्जी के मालिक बने हुए हैं विगत दिनों एक जागरूक किसान ने दोनों ही डीसी के जेई की शिकायत सम्बन्धित डी से की लेकिन नतीजा बेअसर ही दिखाई दे रहा है अभी भी सहाब क़रीब 1 बजे ही कार्यालय पहुंच रहे हैं खेर सहाब पर वरिष्ठ अधिकारी भी मेहरबान नजर आ रहे या विभाग का नियम ही 1 बजे आने का है तह तो सम्बन्धित विभाग ही जानें उधर किसान अपने विद्युत विभाग से सम्बन्धित कार्य को लेकर 12 से 1 बजे तक डीसी पर जेई का ऑफिस में इंतज़ार करते नजर आ रहे हैं खास बात यह है कि
अधिकतर बैरसिया तहसील के कर्मचारी राजधानी भोपाल से अपडाउन करते हैं इसी का खमियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है बड़ा सवाल आखिर कर्मचारी मुख्यालय पर क्यों नही रुकते खेर ये तो संबंधित विभाग के अधिकारी ही जानें बड़ा सवाल आखिर इस समस्या का समाधान होगा या यू ही मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी लापरवाह बने रहेगे फिलहाल ये कहना अभी मुस्किल होगा अब देखना है कि इस समस्या का समाधान आखिर कब होगा।
इनका कहना है
मेरे पास करीब 15 ग्रामों की जिम्मेदारी है, साथ ही रिकवरी के लिए भी फील्ड में रहता हूं।
शिवराज मीणा, जेई
बैरसिया