September 28, 2024

केंद्र सरकार ने वोटर आईडी से आधार लिंक करने की अंतिम तारीख बढ़ाई, जानें अब मिला कब तक का समय

0

नई दिल्ली
वोटर आईडी (Voter Id) को आधार से लिंक करना अब जरूरी है। इसी बीच केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए मतदाता पहचान पत्र को आधार (Aadhaar Card) से जोड़ने के लिए दी गई समय-सीमा बढ़ा दी है। अब लोग अगले साल तक इन दोनों दस्तावेजों को लिंक कर सकते हैं। सरकार ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 1 अप्रैल 2024 कर दी है। वहीं वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन आसानी से लिंक कर सकते हैं।
 
कांग्रेस नेता ने लिखी थी पीएम मोदी को चिट्ठी
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि आधार और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए तय समय सीमा और छह महीने तक बढ़ाई जाए और 1000 रुपए का शुल्क भी खत्म किया जाए। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने राजस्व विभाग की ओर से जारी उस अधिसूचना का उल्लेख किया है जिसमें लोगों से कहा गया है कि वे 31 मार्च, 2023 तक 1000 रुपए का शुल्क देकर आधार और पैन को ऑनलाइन लिंक कर लें। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत बड़ी संख्या में भारतीय गरीबी से घिरे हुए हैं तथा वे देश ऐसे कोनो में रहते हैं जहां इंटरनेट की सुविधा कम है।बिचौलिये ग्रामीण इलाकों में लोगों से शुल्क के तौर पर पैसे भी वसूलने लगे हैं। चौधरी ने आग्रह किया कि शुल्क का प्रावधान खत्म किया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *