डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी को मिला होमियोपैथिक यूथ आइकॉन का अवार्ड
रायपुर
आल इंडिया होम्योपैथिक रिसर्च समिट 18 और 19 मार्च को नागपुर के बर्नेट होमियोपैथिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में होम्योपैथिक चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन में रायपुर के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी को होम्योपैथी में उनके बेहतरीन योगदान के लिए होमियोपैथिक यूथ आइकॉन अवार्ड से पद्मश्री कैलाश खेर ने सम्मानित किया गया।
डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी ने कोरोना काल के दौरान मरीजो का होमियोपैथी से उपचार कर जान बचाया था। इसके अलावा समय-समय में डेंगू, चिकनपॉक्स व मौसमी बीमारियो से बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी करते है। कोविड कॉल में उन्होंने लगभग 40000 लोगो को नि:शुल्क दवाईयां बाटी थी।