दिल्ली से निकली महिला बाइकर्स पहुंचीं, सीआरपीएफ के स्थापना दिवस परेड में होंगी शामिल
रायपुर
नवरात्रि पर क्या इन मातृशक्ति को प्रणाम नहीं करेंगे..? सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से निकली महिला बाइकर्स छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी हैं। सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स रायपुर पहुंची हैं। इस दल में 75 सदस्य शामिल हैं। आरंग में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 84वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 25 मार्च को बस्तर में आयोजित होगा। सीआरपीएफ के स्थापना दिवस में केंद्रीय गहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंंगे। इस कार्यक्रम के लिए सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स का एक दल बीते 9 मार्च को दिल्ली से बस्तर के लिए रवाना हुआ है। यह दल बुधवार को रायपुर पहुंचा। रायपुर के टाटीबंध से तेलीबांधा होते हुए यह दल आरंग की ओर रवाना हो जाएगा। महिला बाइकर्स का दल रात आरंग में ठहरेगा। दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे कोंडागांव के लिए रवाना होगा।इस दल में 50 बुलेट पर 75 महिला बाइकर्स हैं। इस दल का नेतत्व सीमा नाग कर रही हैं। महिला बाइकर्स 1848 किमी की राइडिंग कर जगदलपुर पहुंचेंगी व स्थापना दिवस परेड में भी शामिल होंगी।