November 28, 2024

विधानसभा अध्यक्ष गौतम हाई स्कूल महमूदपुर में नववर्ष

0

 स्नेह सम्मेलन में शामिल हुए
विधानसभा अध्यक्ष का किया गया सम्मान

  रीवा
ग्राम पंचायत महमूदपुर के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में नववर्ष स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं विशिष्ट अतिथि मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने हिंदू नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह से हम पेड़-पौधों की सुरक्षा और रक्षा करते हैं उसी तरह से मनगवां की धरती ने मेरी रक्षा कर मुझे पाला-पोसा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं कर रही है। 25 मार्च से लाडली बहना योजना शुरू की जा रही है। 10 जून को सभी पात्र बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि पहुंच जाएगी, जिससे हमारी बहनें भी सशक्त बनेंगी। सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

    गौतम ने कहा कि आने वाले समय में सरकार किसानों को खुद का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए डेढ़ लाख रुपए अनुदान देने जा रही है। 25 हॉर्स पावर का ट्रांसफॉर्मर गांव-गांव लगवाए गए हैं। लेकिन बिजली की समस्या देखने को मिल रही है, आने वाले दिनों में अब फुल पावर बिजली प्रदान करने की सुविधा दी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संबल योजना आर्थिक तौर पर गरीबों के मदद के लिए है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों की सरकार है किसानों को ब्याज रहित कर्ज मध्यप्रदेश सरकार दे रही है जिससे किसान की उन्नति हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में हुए असमय बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण किसानों की अधिकतर फसलें बर्बाद हुई हैं इसकी चिंता मुख्यमंत्री जी को है, मुख्यमंत्री जी गांव-गांव जाकर किसानों की बर्बाद हुई फसलों का जायजा ले रहे हैं और उनके नुकसान का भरपूर मुआवजा मिले इसके लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं। गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से हर वर्ग को आवास का पैसा मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दृढ़ संकल्पित हैं कि इस देश हर गरीब का अपना पक्का आवास हो। सरकार ने संकल्प लिया है कि हर गरीब को बिना घर, राशन, बिजली, पानी के बगैर नहीं रहने दिया जाएगा, सबका साथ सबका विकास होगा तब इस देश को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ पहचान मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने शासकीय हाई स्कूल महमूदपुर में बालिका शौचालय का निर्माण कराने तथा विद्यालय परिसर में पेवर ब्लॉक लगवाए जाने की बात कही साथ ही उन्होंने बाउंड्री वाल को विधायक निधि से बनवाने के लिए कहा।

    कार्यक्रम में मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होने की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबके लिए आज हर्ष का दिन है आज से हम सबको द्वेष भावना छोड़कर सद्भाव से रहने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोन का पानी मनगवा की धरती पर बह रहा है जिससे किसान खुशहाल और मालामाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कें इस तरह विकसित की गई है कि आज कहीं पर फर्राटे भरते पलक झपकते कोई कहीं भी पहुंच सकता है। प्रजापति ने कहा कि क्षेत्र की जनता के हर सुख सुविधा का पर्याप्त ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम में महमूदपुर के पूर्व सरपंच राजधर पटेल ने स्वागत भाषण दिया तथा सभी अतिथियों का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा गया। रामनरेश तिवारी 'निष्ठुर' ने कार्यक्रम के दौरान कविता पाठ किया। कार्यक्रम में महमूदपुर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती राजकुमारी पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदनी तिवारी, मन्नू लाल गुप्ता, प्रमोद उरमलिया, पुष्पेंद गौतम, दिलीप तिवारी, जगदीश तिवारी, बबलू तिवारी, सहित जनपद सदस्यगण, पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *