September 27, 2024

बम्होरी खास जहां प्रधानमंत्री जी द्वारा घर घर पानी पहुंचाने की योजना ठेकेदार और इंजीनियर के बीच हुए ध्वस्त

0

 मोहनगढ़   

 बम्होरी खास में नल जल योजना एवं टंकी निर्माण का काम बंद होने से समय से लोगों को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घर घर नल लगाने की योजना को ठेकेदार और इंजीनियर के बीच में चल रहे विवाद एवं सही गुणवत्ता एक टंकी निर्माण ना होने पर निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है करीब 5 माह से टंकी निर्माण का काम बंद पड़ा है

जिसकी सूचना प्रशासन में बैठे अधिकारियों को भी दे दी गई है फिर भी अभी तक निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ दो करोड़ 87 लाख की लागत से टंकी सहित पाइप लाइन बिछाने का कार्य होना था जो अब समय से नहीं हो पा रहा है बम्होरी खास में पानी की बड़ी समस्या है

गांव में खारा पानी निकलने की वजह से लोगों को दूर-दूर से पानी भरना पड़ता है प्राइवेट लोगों से लोगों को मजबूरी में लाना पड़ता है पानी जब इस बारे में गांव के सरपंच दाखी राम राजपूत से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव में पाइपलाइन बिछाने के बावजूद भी गड्ढों को नहीं भरा गया जिससे आए दिन मवेशी एवं लोग गड्ढों में गिरते हैं जिसकी सूचना सरपंच द्वारा एसडीएम सहित सीओ को दे दी गई है अगर समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ तो गर्मियों के समय में लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *