November 28, 2024

नर्मदा सहित सहायक नदियों से अवैध उत्खनन चल रहा जोर सोर से

0

मामला डिडोरी जिले के करांजिया   बजाग  गाडासरई रूसा  से अवैध उत्खनन परिवहन किया जा रहा है

रेत कारोबारी  मेससे शर्मा एसोसिएट  के संचालक द्वारा कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया

डिडोरी
जिले मे  अवैध रेत का उतखनन  परिवहन जोर सोर से माफियाओं के द्वारा चल रहा है।जिसकी जानकारी रेत करोवारी राजू खान के द्वारा कलेक्टर महोदय को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया है ।लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही ना होना सोचनीय विषय है जबकि कलेक्टर विकास जी के आने से कोई भी कार्य या कोई भी शिकायत पर कार्यवाही ना होना आ विश्वसनीय है।जबकि इसकी जानकारी आला अधिकारियो को  भी है।ठेकेदार द्वारा जब जिले के सभी खदानो का ठेका लिया गया है तो अबैध उत्खनन से ठेकेदार सरकार दोनो को ही लाखो करोडो का लग रहा चूना ।

लिखित पत्र के अनुसार तो  यह लगता है की अपने जेब गरम करने को खनिज विभाग और पुलिस विभाग के संरक्षण सेअवैध  रेत के कारोबारियो द्वारा लगातार अबैध उत्खनन जारी है । बता दे की जिले मे चार रेत खदान स्वीकुत है लेकिन जिले भर में नर्मदा सहित अन्य नदियों से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते नजर आ रहे लेकिन विभाग खानापूर्ति तक सीमित। बता इस संबंध में रेत ठेकेदार संचालक राजू खान के द्वारा पत्र लिखकर कलेक्टर को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई  रेत का अवैध खनन और परिवहन रोकने में शासन प्रशासन नाकाम साबित हो रहा जिले के गाडासरई करजिया बजाग क्षेत्रों में अवैध रेत का परिवहन ट्रैक्टरों के माध्यम से किया जा रहा है

लालखाटी रूसा बंजर सिंवनी नदी भीमकुंड से ट्रैक्टरों के जरिए नदियों से अवैध रेत का परिवहन लगातार जारी है बता दे कि स्थानीय वाहन मालिकों के द्वारा अवैध रेत का परिवहन कराया जा रहा है जिससे सरकार को रोजाना लाखों रुपए का चूना लग रहा है रेत माफियाओ ट्रैक्टरों के माध्यम से नदियों से रेत निकालकर बेच रहे  है देखना होगा कि विभाग के द्वारा क्या कार्रवाई करेंगे

इनका कहना है
हमने पूरे जिले का रेत का ठेका लिया है जिसकी रियल्टी हम चुका रहे हैं लेकिन गार्ड  करण  के तरफ ट्रैक्टरों की माध्यम से अवैध रेत निकासी की जा रही है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो ही रहा है साथ ही हम को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई शर्मा एसोसिएट अधिकुत राजू खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *