पहली बार श्रीराम दरबार की स्थापना से माहौल हुआ भक्तिमय
जगदलपुर
चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भी बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में भक्तो का तांता लगा रहा दूर दराज से मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे भक्त हाथो में फूल, नारियल और चुनरी लेकर माता के दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
वहीं सनातन धर्म सभा के द्वारा दंतेश्वरी मन्दिर के सामने निर्मित राम दरबार में प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं श्रीहनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना किया गया है, जहां प्रति दिन नवमी तिथि तक सुबह 11 बजे व संध्या 7 बजे श्रीराम दरबार में पूजा के बाद आरती की जाएगी, इसके अलावा प्रति दिन रामायण व कथा वाचन किया जाएगा। नवमी के दिन महिलाओ द्वारा विशाल जुलूस निकाला जाएगा। वहीं युवा वर्ग के द्वारा सिरहासार चौक में भी एक श्रीराम दरबार की स्थापना की गई है, जिसमें प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं श्रीहनुमान जी के साथ शंकर-पार्वती की मूर्तियां स्थापित की गई है। शहर में पहली बार दो श्रीराम दरबार की स्थापना से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है।