November 15, 2024

युवाओ का भाग्य बदलने वाली साबित होगी नई युवा नीतिः- नगर निगम अध्यक्ष

0

युवा आगे बढ़ेगा तभी जिले का होगी तेजी से विकास – देवेश पाण्डेय

 सिंगरौली

यूथ महापंचायत का आयोजन प्रदेश, जिला और ग्राम स्तर पर किया गया। सिंगरौली जिले मे मुख्य कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर अरूण परमार, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित युवाओ को संबोधित करते हुये नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने कहा कि आज देश के तीन प्रमुख क्रांतिकारियों सरदार भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरू का बलिदान दिवस है।

युवाओं के प्रेरणा श्रोत इन महान विभूतियों के बलिदान दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नई युवा नीति की घोषणा की है। नई युवा नीति युवाओं का भाग्य बदलने वाली नीति साबित होगी। आज का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। नई युवा नीति के प्रावधानों को सभी युवा आत्मसात करें तथा सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से अपने साथियों तक पहुंचाएं। नई नीति में युवाओं के कौशल उन्नयन, स्वास्थ्य, रक्षा, स्वरोजगार, शिक्षा के विकास, नेतृत्व क्षमता विकास तथा नए स्टार्टअप शुरू करने के अवसर दिए जा रहे हैं।
पाण्डेय ने कहा कि युवा आगे आकर इन अवसरों का लाभ उठाएं। उन्होने कहा कि जो बढ़ता है वही प्रगति करता है।

युवा के कंधों पर ही प्रदेश और देश के विकास की जिम्मेदारी है। युवा आगे बढ़ेगा तो पूरा जिला तेजी से प्रगति करेगा। युवाओं को स्वरोजगार का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति जैसी योजनाएं लागू हैं।  उन्होने कहा कि  प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी युवाओं के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सरकार की नीतियों का लाभ उठाकर युवा अपना भाग्य संवारें। इस अवसर पर पार्षद संतोष शाह,आशीष बैस, राम नरेश शाह, कमलेश बर्मा,संजय सिंह, राम मिलन भारती, अनार कली, सावनमती कुशवाहा सहित वरिष्ट समाजसेवी राम निवास शाह,पूर्व पार्षद संजीव अग्रवाल, नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी सहित युवाजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *