November 27, 2024

बेटी सूरी की जिंदगी से 10 साल से दूर हैं हॉलीवुड सुपरस्‍टार टॉम क्रूज

0

हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज ने 2022 में अपनी फिल्‍म 'टॉप गन: मेवरिक' से बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाया। उनकी अपकमिंग फिल्‍म 'मिशन इम्‍पॉसिबल 7' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इन तमाम खुश‍ियों के बीच 60 साल के एक्‍टर की निजी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया है क‍ि टॉम क्रूज अपनी बेटी सूरी से बीते करीब 10 साल से नहीं मिले हैं और न ही बेटी की जिंदगी में उनका कोई दखल है। केटी होम्स से तलाक के बाद से ही टॉम क्रूज और उनकी बेटी सूरी के बीच यह दूरी है और रिपोर्ट में साफ शब्‍दों में कहा गया है कि मेगास्‍टार अब 'बेटी की जिंदगी का हिस्‍सा नहीं हैं।'

टॉम क्रूज और केटी होम्‍स की बेटी सूरी क्रूज का 2006 में जन्‍म हुआ। वह अब करीब 17 साल की है और कॉलेज जाने की तैयारी कर रही है। साल 2011 में टॉम और केटी ने अलग होने का फैसला किया और यहीं से बेटी की जिम्‍मेदारी मां ने ले ली। एक नई रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सूरी, अब अपनी मां के साथ न्यूयॉर्क में रहती है। बचपन से ही खूबसूरत सूरी के फैशन सेंस की खूब चर्चा रही है। वह कभी अपने पिता के बेहद करीब थी और अक्‍सर टॉम क्रूज बेटी पर जान न्‍योछावर करते दिखते थे।

हर साल बेटी के लिए टॉम क्रूज को देने हैं 3.30 करोड़ रुपये
नई रिपोर्ट में कहा कहा गया है, 'सूरी अब कॉलेज में एडमिशन के लिए हर जगह अप्‍लाई कर रही हैं। केटी चाहती है कि उनकी बेटी न्यूयॉर्क में रहे ताकि वह उसके करीब रह सके।' इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉम क्रूज को 2013 से सूरी से अलग कर दिया गया है, लेकिन उन्‍हें बेटी की उच्‍च श‍िक्षा के भुगतान करने हैं। तलाक की शर्तों के मुताबिक, सूरी के 18 की उम्र तक टॉम क्रूज को हर साल 4 लाख डॉलर यानी करीब 3.30 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। इस रिपोर्ट में आगे लिखा गया है, 'केटी ने हमेशा सूरी को प्रायरिटी दी है। सूरी अपनी मां को सबसे ज्यादा प्यार करती है।'

टॉम क्रूज ने कहा था- हां, मैं सूरी से नहीं मिला हूं, न उसे देखा है
टॉम क्रूज ने भी एक इंटरव्‍यू में यह स्वीकार किया था कि केटी होम्स से अलग होने के ठीक बाद से ही वह सूरी की लाइफ से भी दूर चले गए। अपने बयान में टॉम क्रूज ने यहां तक कहा कि वह बेटी से मिलना तो दूर, उसे देख भी नहीं पाए हैं। साल 2012 में एक मीडिया पब्लिकेशन के खिलाफ मानहानि केस लड़ते हुए टॉम ने कोर्ट से कहा था, 'जब तलाक होता है…चीजें बदल जाती हैं। यह एक कहीं से भी एक आदर्श स्थिति नहीं है।'

साइंटोलॉजी के कारण हुआ था टॉम क्रूज का तलाक
इसी दौरान जब उनसे केटी होम्‍स से अलग होने के कारण के बारे में पूछा गया था। उनसे पूछा गया कि क्‍या विवादित चर्च ऑफ साइंटोलॉजी में आस्‍था के कारण उनके रिश्‍ते बिगड़े थे? इस पर टॉम क्रूज ने 'हां' में जवाब दिया था। साल 1986 में क्रूज को उनकी पहली पत्नी मिमी रोजर्स ने साइंटोलॉजी में कन्‍वर्ट किया था। साल 2000 के दशक में टॉम क्रूज ने चर्च ऑफ साइंटोलॉजी की खूब वकालत की। इस संगठन में उनकी भागीदारी को 1990 में टैब्लॉइड अखबार 'स्टार' ने लीक किया था।

बेटी और टॉम क्रूज के बीच आई धर्म की दीवार!
चर्च ऑफ साइंटोलॉजी अपने सदस्यों को उन लोगों से संबंध तोड़ने या कोई संबंध नहीं रखने के लिए कहता है, जो इसमें विश्‍वास नहीं रखते हैं। पूर्व साइंटोलॉजिस्ट लिआ रेमिनी ने 2020 में 'द पोस्ट' को बताया था कि साइंटोलॉजी केटी होम्स को एक 'दुश्मन' मानती है, क्योंकि वह इसकी प्रथाओं में विश्वास नहीं करती हैं और इसी कारण उनकी बेटी सूरी अपने पिता के साथ कोई संबंध नहीं रख सकती है। टॉम क्रूज दुनिया के सबसे हाई-प्रोफाइल साइंटोलॉजिस्टों में से एक हैं। इस कारण उनकी पर्सनल लाइफ बड़ी विवादित भी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed