श्रीलंका- न्यूजीलैंड से पहले वनडे में 198 रनों के बड़े अंतर से हारा
ऑकलैंड
न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में श्रीलंका को 198 रनों से रौंदते हुए तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस मैच में मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत क ेलिए 275 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने श्रीलंका की पूरी टीम महज 19.5 ओवर में 76 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका का कोई बल्लेबाज इस दौरान 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो हेनरी शिपली रहे जिन्होंने अपने वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया।
रनों के मामले में न्यूजीलैंड की यह वनडे क्रिकेट में 7वीं सबसे बड़ी जीत है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
बात पहले वनडे की करें तो, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिन एलन (51) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जो 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। उनके अलावा रचिन रवींद्र (49), डेरिल मिशेल (47) और ग्लेन फिलिप्स ने 39 रनों का योगदान दिया। 50 ओवर खत्म होने से तीन गेंद पहले कीवी टीम 274 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए चामिका करुणारत्ने ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले 10 ओवर में न्यूजीलैंड ने मेहमानों की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी थी। वहीं अगले 9.5 ओवर में श्रीलंका ने घुटने टेक दिए। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपली के अलावा डेरिल मिशेल और ब्लेयर टिकनर को 2-2 सफलताएं मिली।