September 25, 2024

टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकने की नहीं पड़ेगी जरूरत, सरकार का तगड़ा प्लान

0

नई दिल्ली

नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर आपको अपनी गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, केंद्र सरकार देश में राजमार्गों पर मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम लगाने पर काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अगले 6 महीनों में इसे प्रभावी कर दिया जाएगा।

क्या कहा मंत्री ने: गडकरी ने कहा-सरकार देश में नेशनल हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा को हटाने के लिए जीपीएस आधारित टोल व्यवस्था जैसी टेक्नोलॉजी लाने पर विचार कर रही है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना टोल कलेक्शन करने के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा) की परीक्षण योजना पर काम कर रहा है।

क्या कहा मंत्री ने: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य नेशनल हाइवे पर वाहनों को जाम से बचाना है। गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का इस समय टोल कलेक्शन 40,000 करोड़ रुपये है और यह दो-तीन साल में 1.40 लाख करोड़ हो जाएगा। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, टोल प्लाजा पर एक वाहन के रुकने का औसत समय आठ मिनट था। 2020-21 और 2021-22 में फास्टैग आने के बाद प्लाजा पर वाहनों के रुकने का औसत समय घटकर 47 सेकेंड रह गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed