September 25, 2024

ऑस्कर मिलने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं गुनीत मोंगा

0

हॉलीवुड

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा को शॉर्ट डॉक्युमेंट्री मूवी 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था, लेकिन उन्होंने बाद में खुलासा किया था कि उन्हें स्पीच देने का मौका नहीं मिला था। माइक बंद कर दिया गया था। अब 'नाटू नाटू' गाने के लिए ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी ने खुलासा किया है कि इस कारण गुनीत की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था।

म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी, अपने पहले ऑस्कर की जीत के बारे में हो रही एक्साइटमेंट पर बात कर रहे थे, जब उन्होंने खुलासा किया कि ये 'उस हद तक नहीं जहां आप बेदम हो जाएं।' उन्होंने कहा, 'अवॉर्ड विनिंग गुनीत मोंगा। उन्हें अपनी बात कहने का समय नहीं दिया गया था, इसलिए उनकी सांस फूल गई और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट भी कराया गया।'

गुनीत मोंगा  ने बताया था कि जब उनका माइक बंद कर दिया गया तो वो हैरान रह गई थीं। इंटरव्यू के दौरान गुनीत ने कहा, 'मुझे अपनी ऑस्कर स्पीच देने का मौका नहीं मिला। मेरे चेहरे पर एक सदमा था। मैं बस इतना कहना चाहती थी कि ये भारतीय प्रोडक्शन में भारत का पहला ऑस्कर है, जो बहुत बड़ी बात है। मेरा दिल दौड़ने लगा, क्योंकि मैं इतनी दूर नहीं आ सकती थी और सुनी नहीं जा सकती थी। मैं वहां वापस जाऊंगी और ये सुनिश्चित करूंगी कि मेरी बात सुनी जाए।'

'नाटू नाटू' गाने को भी मिला अवॉर्ड
गौरतलब है कि गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को शॉर्ट डॉक्युमेंट्री मूवी का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। वहीं, एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *