November 12, 2024

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर स्टेट वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

0

रायपुर

स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार 24 मार्च को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। यूनियन के अध्यक्ष पीसी रथ, महासचिव विरेन्द्र शर्मा, संगठन सचिव सुधीर आजाद तम्बोली और कुणाल दत्त मिश्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करके पत्रकार सुरक्षा कानून 2023 के विधानसभा में पारित होने पर बधाई दी।

देश में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन (आईजेयू) से छत्तीसगढ़ में सम्बद्ध यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पत्रकार सुरक्षा कानून के सार्थक पहल के लिए बधाई देते हुए भारत के संविधान की पुस्तक भी भेंट की। ज्ञातव्य ही है कि आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.श्रीनिवास रेड्डी (आंध्रप्रदेश) तथा महासचिव बलविंदर सिंघ जम्मू (चंडीगढ़)ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्रकार सुरक्षा कानून के सार्थक पहल के लिए बधाई दी है तथा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वे छत्तीसगढ़ राज्य के इस कानून का अनुशरण करके पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने के कानून बनाएं।

मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात के दौरान पीसी रथ ने मुख्यमंत्री को संगठन का संक्षिप्त परिचय दिया और संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी कार्ययोजना की जानकरी देते हुए बताया कि यूनियन के देश भर में 26 हजार से अधिक सदस्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि यूनियन किस तरह प्रदेश के अंतिम छोर तक पत्रकारों को एकजुट कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *