September 24, 2024

सुहाग की मनोकामना के लिए अग्रवाल महिला मंडल ने मनाया गणगौर त्योहार

0

रायपुर

अग्रवाल महिला मंडल की महिलाओं ने अपने सुहाग की मनोकामना के लिए ने गणगौर का त्योहार मनाया और प्रतियोगिताएं भी खेली। जिसमें गणगौर प्रतियोगिता में निकिता अग्रवाल प्रथम रही, वहीं रैंप वॉक गुढियारी की प्रीति अग्रवाल व डांस में रामसागरपारा की प्रीति अग्रवाल ने प्रथम पुरस्कार जीता।

प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने बताया कि गणगौर का त्योहार मनाने के लिए महिलाएं 16 दिनों तक गणगौर की पूजा करती है और आखिरी दिन सोलह सिंगार करके अपने-अपने सुगाहों के साथ गणगौर का त्यौहार मनाती है।  भीमसेन भवन में आयोजित गणगौर महोत्सव में अग्रवाल महिला मंडल की महिलाएं राजस्थानी गेट में तैयार होकर सोलह सिंगार करके गणगौर को अपने – अपने साथ लाएंगे थे जिसका ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। सुहाग की मनोकामना के लिए महिलाओं ने गणगौर का त्योहार मनाया और अपनी-अपनी गणगौर को सजाकर गोराजी और ईश्वरजी को साथ लेकर आए और गीत गाए आई गणगोर की बहार खुशियां लाई अपार दिल की कलियां सज गई सखियां हाथों में मेहंदी सजे रसोई पकवानों से…। इसके बाद रैंप वॉक का आयोजन भी किया गया है जिसमें महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा डांस की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

ज्योति अग्रवाल ने बताया कि रैंप वॉक में गुढियारी की प्रीति अग्रवाल प्रथम व ज्योति अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। डांस प्रतियोगिता में रामसागर पारा की प्रीति अग्रवाल व टाटीबंध की श्वेता गोयल द्वितीय, गणगौर प्रतियोगिता में निकिता अग्रवाल रामसागरपारा प्रथम,  द्वितीय आयुषी अग्रवाल शैलेंद्र नगर रही। इस अवसर पर संरक्षिका मार्गदर्शिका मालविका में माया मुरारका, ज्योति अग्रवाल, रचना अग्रवाल, प्रवाल मीना अग्रवाल, कविता गोयल, अनीता गोयनका, सुलोचना अग्रवाल, राष्ट्रीय अग्रवाल, उषा अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, निधि सराओगी के अलावा अन्य महिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *