WPL फाइनल में दिल्ली- मुंबई के बीच रोमाचंक जंग, प्लेइंग-11 और किसका पलड़ा रहेगा भारी?
मुंबई
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल मुकाबले में आज (26 मार्च) मुंबई इंडियंस (MI) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से है. मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अंकतालिका में टॉप पर रहकर खिताबी मुकाबले में एंट्री पाई. दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक दिल्ली कैपिटल्स खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में महिला लीग के पहले ही सीजन में उसके पास चैम्पियन बनने और इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. जबकि आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीत चुकी मुंबई टीम के पास महिला लीग में भी दबदबा बनाए रखने का मौका है.
हरमनप्रीत कौर से धमाकेदार खेल की आस
मुंबई को फाइनल में यदि बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो कप्तान हरमनप्रीत कौर को अच्छी पारी खेलनी होगी. वहीं नेट साइवर-ब्रंट को भी अहम योगदान देना होगा. हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट के शुरू में तीन अर्धशतक जमाए थे लेकिन वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाईं. एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ हरमन ने केवल 14 रन बनाए थे.
मुंबई इंडियंस की टीम एक समय अंकतालिका में टॉप पर चल रही थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने धीरे-धीरे लय हासिल करके मुंबई को अंक तालिका में टॉप से हटा दिया. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजी में अभी तक कप्तान मेग लैनिंग और साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने शानदार प्रदर्शन किया है.
लीग स्टेज में दिल्ली और मुंबई इंडियंस के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. पहले मैच में मुंबई ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर दिल्ली ने हार का बदला लेते हुए मुंबई को नौ विकेट से हरा दिया था. इन दोनों टीमों ने लीग स्टेज में समान 12 अंक हासिल किए थे, लेकिन दिल्ली की टीम बेहतर रन रेट के चलते टॉप पर रही थी. फाइनल मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है, जहां मुंबई इंडियंस ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं. दिल्ली ने इस मैदान पर दो मैच जीते, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा.
मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट ने किया है दमदार प्रदर्शन
मुंबई के पास हेली मैथ्यूज के रूप में एक और उपयोगी ऑलराउंडर है जिन्होंने अभी तक 258 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने बल्लेबाजी में आक्रामक रवैया दिखाया है. नेट साइवर-ब्रंट ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी तक टूर्नामेंट में 272 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी लिए हैं. जहां तक मुंबई की गेंदबाजी का सवाल है तो सैका इशाक ने 15 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है. इसके अलावा मुंबई के पास इस्सा वोंग (13 विकेट) और एमेलिया केर (12 विकेट) जैसे शानदार गेंदबाज भी हैं.
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग काफी शानदार फॉर्म में
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन का खिताब जीतकर अपने नाम पर एक और ट्रॉफी दर्ज करना चाहेंगी. लैनिंग ने पिछले महीने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को महिला टी20 विश्वकप का खिताब जिताया था. मेग लैनिंग ने ही डब्ल्यूपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा 310 रन बनाए हैं. मारिजाने कैप और एलिस कैप्सी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फाइनल मुकाबला होने के नाते भारतीय खिलाड़ियों जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे और राधा यादव को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कालिता, सैका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव.