September 25, 2024

PMFBY को लेकर भाजपा पर बरसे हरीश राव, पूछा- ‘गुजरात में क्यों नहीं लागू ये योजना’

0

तेलंगाना

तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) से बाहर निकलने पर राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है। हरीश राव ने कहा कि गुजरात सहित कई राज्यों ने इस योजना से बाहर होने का विकल्प चुना है। तेलंगाना में पीएमएफबीवाई को लागू करने की बंदी संजय की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए हरीश राव ने कहा कि देश के लगभग 10 राज्यों और पांच केंद्र शासित प्रदेशों ने इस योजना का विरोध किया है। इस बात को खुद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में स्वीकार किया था। वित्त मंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया कि वह बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात इस योजना को लागू क्यों नहीं कर रहा है।

हरीश राव ने कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने किसानों को राहत सहायता के रूप में 10,000 रुपये प्रति एकड़ की घोषणा की है, लेकिन विपक्षी नेताओं को यह राशि छोटी लग रही है। उन्होंने आगे कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बंदी संजय जैसे विपक्षी नेता किसानों की दुर्दशा को नहीं समझते। उनके पास विवादास्पद कृषि कानूनों को लाने का इतिहास है, जिसके कारण सैकड़ों किसानों की मौत हुई और फिर केवल माफी मांगकर उन कानूनों को वापस ले लिया।' हरीश राव ने कहा, 'किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने बदले में अडानी की आय दोगुनी कर दी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज वही भाजपा नेता चंद्रशेखर राव सरकार की आलोचना करने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से किसानों के लिए समर्पित सरकार है।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *