November 26, 2024

20 हजार घरों को मिलेगा सीवर कनेक्शन, 20 वार्डों में कनेक्शन के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

0

 बरेली
बरेली शहर में अमृत योजना के तहत सीवर प्रोजेक्ट का काम किया गया है। अब इसको अंतिम रूप देते हुए सीवर लाइन के चैंबर से घर-घर कनेक्शन देना शुरू किया जा रहा है। पहले चरण में 20 वार्डों में सीवर कनेक्शन जोड़े जाएंगे। कनेक्शन लेने के लिए 25 से 31 मार्च तक का समय है। जल निगम ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। 6395942471, 9473942261 नवंबर पर लोगों को अपनी डिटेल देनी होगी। नाम, पता और भवन स्वामी का पूरा नाम इन नंबरों पर कॉल करके बताना होगा। सवा लाख लोगों इसका सीधा फायदा होगा।

वर्तमान में जल निगम की ओर से शहर के 20 वार्डो के मोहल्लों में घर-घर कनेक्शन देने की शुरुआत की जा रही है। कनेक्शन देने के बाद मोहल्लों में बनी नालियां अब सिर्फ बरसात के पानी के बहाव के लिए ही रह जाएंगी। घरों से निकलने वाला शौचालय, रसोई, स्नानगृह आदि का पानी सीवर लाइन में जाएगा। इस योजना के लागू हो जान से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
 
नालियां चोक होने की समस्या भी होगी दूर
घरों से निकलने वाला अधिकांश पानी सीवर लाइन में जाने से गली-सड़क किनारे नालियां चोक होने की समस्या भी दूर होगी। अभी पानी के साथ मलबे के चलते नालियां चोक हो जाती हैं और गंदगी रहती है। 20 वार्ड के करीब सवा लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।

पहले फेज में ये शामिल
अमृत 1.0 प्रोग्राम के अन्तर्गत बरेली सीवरेज योजना, सेन्ट्रल सिटी जोन (फेस-3) ब्रांच सीवर के कनेक्शन जोड़े जा रहे हैं। फेस-3 के वार्ड चौधरी मौहल्ला 42, गुलाब नगर 58, साहूकारा 63, बजरिया पूरनमल 66, इंगलिश गंज 76, खन्नू मौहल्ला 68, सौदागरान 77, घेर शेख मिट्ठू 74, कुंवरपुर 56, मलूकपुर 44, बिहारीपुर मेमरान 41, बिहारीपुर सिविल लाइंस 1, नौमहला 9, गांधी उद्यान 32, रामपुर बाग 35, आजमनगर 20, सिकलापुर 64, फाल्तूनगंज 57, रबड़ी टोला 80, सूफी टोला 78 के लोगों का फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *