September 24, 2024

टी20 में साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0

सेंचुरियन

 
   साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में छह विकेट से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 259 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने बौना साबित कर दिया. साउथ अफ्रीकी टीम ने सात गेंद बाकी रहते ही यह टारगेट आसानी से हासिल कर लिया. टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में यह सबसे बड़ा सफल रन-चेज रहा.

पहले चार्ल्स ने किया बल्ले से धमाका

सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 258 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जॉनसन चार्ल्स ने ने महज 46 गेंदों पर 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 10 चौके शामिल रहे.  चार्ल्स ने इस दौरान सिर्फ 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जो टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के किसी प्लेयर का सबसे तेज शतक रहा.

जॉनसन चार्ल्स के अलावा काइल मेयर्स ने 27 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रनों की तूफानी पारी खली. वहीं रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ ने क्रमशः 28, 19 और नाबाद 11 रन बनाए. मार्को जानसेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा तीन और वेन पार्नेल ने दो विकेट लिए. सिसांडा मगाला ने चार ओवर्स के स्पैल में 67 रन लुटा दिए और वह अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे.

…फिर डिकॉक ने खेली शतकीय पारी

बड़े स्कोर के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज भयभीत नहीं हुए. नतीजतन क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में ही 102 रन बना डाले. इस दौरान क्विंटन डिकॉक ने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. दोनों बैटर्स ने कैरेबियाई गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. डिकॉक ने 43 गेंदों पर 9 चौके और आठ छक्कों की मदद से अपना शतक भी पूरा कर लिया. हालांकि वह शतक जड़ने के तुरंत बाद रेमन रीफर की गेंद पर आउट हो गए. जब डिकॉक (100 रन) आउट हुए तो साउथ अफ्रीका का स्कोर 10.5 ओवर में एक विकेट पर 152 रन था.

डिकॉक के आउट होने के बावजूद साउथ अफ्रीका का दबदबा जारी रहा. रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (38*), हेनरिक क्लासेन (16*), रिलो रोसो (16)  ने अहम योगदान देते हुए टीम को जीत दिलाई. रीजा हेंड्रिक्स ने 28 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. कप्तान एडेन मार्करम ने 21 गेंदों की पारी में चार चौकों और एक छक्का लगाया.

मैच में बने 517 रन और लगे 35 छक्के…

इस मुकाबले में कुल 517 रन बने, जो किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक हैं. इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच हुए मैच में 515 रन बने थे. तब मुल्तान सुल्तांस ने 262 रन बनाए थे, जिसके जवाब में क्वेटा की टीम ने 253 रन बना डाले. टी20 में दूसरी बार ऐसा हुआ कि रनचेज के दौरान किसी टीम ने टी20 क्रिकेट में 250 रन का आंकड़ा छुआ.  वेस्टइंडीज की पारी में 22 और साउथ अफ्रीकी इनिंग्स में कुल 13 छक्के लगे.

टी20 में सबसे ज्यादा रन किसी मैच में:
517- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन 2023
515- क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी 2023
501- टाइटन्स बनाम नाइट्स, पोटचेफस्ट्रूम 2022
497- सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स बनाम ओटागो, न्यू प्लायमाउथ 2016
493- जमैका बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, किंग्स्टन 2019
489- वेस्टइंडीज बनाम भारत, लॉडरहिल 2019

टी20 में सबसे सफल रन-चेज:
259/4- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन 2023
245/5- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 2018
236/6- वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2015
230/8- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, मुंबई 2016
226/5- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2020

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *