September 24, 2024

कंक्रीट मिक्सचर में करंट आने से 3 मजदूरों की मौत, 2 झुलसे

0

जांजगीर

 छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक कंक्रीट मिक्सचर मशीन के बिजली के तार के संपर्क में आने से उसमें करंट आ गया, जिसकी चपेट में आकर 3 मजदूरों की मौत हो गई और 2 अन्य बुरी तरह झुलस गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार शाम को खमरिया गांव में हुई जब ये मजदूर काम खत्म करने के बाद मिक्सचर मशीन को कहीं और ले जा रहे थे। इसी दौरान मशीन से, बिजली का एक हाईटेंशन तार छू गया जिससे उसमें करंट आ गया।

इस दर्दनाक घटना में 5 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोग उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां 3 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया और दो का इलाज हो रहा है।

अधिकारी के अनुसार, यह सड़क निर्माण कार्य खमरिया गांव में ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है। सक्ती को जांजगीर-चांपा से अलग कर पिछले साल नया जिला बनाया गया था।

शादी की चल रही थी तैयारी, बंट चुका था कार्ड

मृतक अजय सिंह सिदार की सगाई हो चुकी थी। उसकी शादी 4 अप्रैल को भोथिया में हुई थी, इधर परिवार के लोग अजय सिंह की शादी की तैयारी में जुटे थे। परिवार सहित पूरे गांव में उसके शादी का कार्ड भी बट चुका था, लेकिन इसी बीच अचानक करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इसी तरह मृतक प्रेम लाल महिलांगे की 26 मार्च को सगाई थी, लेकिन हादसे में दोनों युवक शादी के पहले ही मौत हो गई।

राजकुमार सेवक की शादी हो चुकी है, मगर उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों है। इस हादसे से तीनों मासूम बच्चों के ऊपर से अब पिता का साया उठ गया। इस संबंध में बाराद्वार थाना प्रभारी राजेश पटेल का कहना है कि खम्हरिया में काम के दौरान करंट से पांच मजदूरों के घायल होने की जानकारी मिली है। सभी घायलों को इलाज के लिए चांपा भेजा गया था। चांपा थाना से मर्ग डायरी आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक ही दिन निकली तीन युवकों की अर्थी, गांव में छाया मातम

दुर्घटना में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसरा रहा, इधर सुबह उनकी लाश गांव पहुंची, इधर गांव में युवकों की लाश आने की खबर मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों ने उन्हें नम आंखों अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा, इधर घर के कमाऊ बेटों की मौत हो जाने पर परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *