September 24, 2024

तुर्की के उद्योग को भूकंप से नौ अरब डॉलर का नुकसान

0

इस्तांबुल
तुर्की के उद्योग और प्रौद्योगिकी मंत्री मुस्तफा वारंक ने कहा कि फरवरी में आए भूकंप ने देश में 5,600 औद्योगिक उद्यमों को प्रभावित किया और देश की अर्थव्यवस्था के सामरिक क्षेत्र को नौ अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

वारंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लगभग 170 अरब तुर्की लीरा (नौ अरब डॉलर] के बुनियादी ढांचे, इमारतों, उपकरणों और शेयरों को नुकसान का अनुमान लगाया गया हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर तुर्की के 34 औद्योगिक क्षेत्रों में लगभग 5,600 उद्यम ज्यादा या मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। 33,000 अन्य कारखानों का संचालन जारी रहा।

उल्लेखनीय है कि 06 फरवरी को 7.7 और 7.6 तीव्रता के दो भूकंपों ने नौ घंटे के अंतराल पर तुर्की के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में हजारों घरों को क्षतिग्र्रस्त कर दिया। तुर्की के 11 प्रांतों और पड़ोसी देशों में, विशेष रूप से सीरिया में सैकड़ों झटकों के बाद भूमिगत झटके महसूस किए गए। तुर्की में भूकंप से 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *