September 24, 2024

कई अद्भुत संयोग के साथ मानेगी राम नवमी, विपत्ति से मिलेगा छुटकारा

0

 चैत्र नवरात्रि पूरे देश में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. क्योंकि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन कैशल्या मां ने भगवान श्री राम को जन्म दिया था. इसलिए तब से यह तिथि रामनवमी के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. बता दें, इस बार चैत्र राम नवमी पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जो शुभ फलदायी हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में रामनवमी के पूजा-अर्चना करने के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और संतान सुख की भी प्राप्ति होगी.

इस दिन बन रहे हैं कई शुभ संयोग

ज्योतिष शास्त्र में इस बार चैत्र राम नवमी पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. जो आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर कर देगा.  जैसे रवि योग, सर्वदा सिद्धि योग, गुरु योग, अमृत सिद्धि योग, गुरु पुष्य योग.

जानें क्या है शुभ मुहूर्त

इस बार रामनवमी दिनांक 30 मार्च को है.

अमृत सिद्धि योग – 10 बजकर 59 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.

रवि योग और सर्वदा सिद्धि योग- सुर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रहेगा.

 

इस दिन करें ये पाठ
इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है.
इस दिन सुंदर कांड का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है.

पांच दिव्य योग में बन रहा है संयोग

राम नवमी के दिन पांच दिव्य संयोग बन रहा है. जो संतान सुख से वंचित हैं, उन्हें भगवान श्री राम की विधिवत पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको जल्द संतान सुख की प्राप्ति होगी.

इन मंत्रों का 108 बार जाप करें

1. “रामनाम कि औषधि खरी नियत से खाय,
अंगरोग व्यापे नहीं महारोग मिट जाये।”

2. अगर आपके काम में बार-बार रुकावटें आती है, तो इस मंत्र का जाप करें

ॐ रामभद्राय नम:

3. ॐ नम: शिवाय', 'ॐ हं हनुमते श्री रामचंद्राय नम:

4. श्रीराम गायत्री मंत्र 'ॐ दशरथाय नम: विद्महे सीता वल्लभाय धीमहि तन्ना राम: प्रचोदयात्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed